इन्दौर-दिनांक
16 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 16 जुलाई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 109 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
05
आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 27
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 188
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 15
जुलाई 2019 को 06 गैर जमानती, 55 गिरफ्तारी एवं 188
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2019 को 23.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आनंद मोहन माथुर सभागृह के सामने
से सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ए सेक्टर 199 पंडित दीनदयाल
उपध्याय नगर इंदौर निवासी बृजेश पिता जितेन्द्र पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
स्वामी नारायण मंदिर के सामने खण्डवा रोड़ से सटटे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
88
आजाद नगर इंदौर निवासी संतोष पिात जगदीश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2019को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
झूलेलाल नगर राऊ से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
महेन्द्र
पिता झूलेलाल, भेरूलाल पिता देवीलाल, दीपक पिता इंदर,
जयराम
पिता चम्पालाल, सुनिल पिता भेरूलाल राठौर तथा अरविंद पिता नाहर
सिंह राठोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2019 को 14.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नर्सरी ढाबली से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, नर्सरी ढाबली इंदौर निवासी गौरव पिता प्रभाकर
गांगुली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये कीमत की 25
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2019 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
उर्दू स्कूल के पास खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 370
बड़ा दरवाजा खजराना इंदौर निवासी लीलाधर पिता भेरूलाल सोलंकीको पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक रूप
से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2019 को 11.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली मोहल्ला आम रोड़ पर सार्वजनिक
स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 89 पैलेस कालोनी
राजमहल इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता घनश्याम लोटानी को पकडा गया।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2019 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बल्ले बल्ले ढाबे के सामने आम रोड़ पर सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन
करते हुए मिलें, 57 नयापुरा एरोड्रम रोड़ इंदौर निवासी विशाल पिता
रामदास स्वामी को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलींसूचना के आधार पर पीपल की चाल मेन रोड़ एवं सब्जीमंडी मालवा मिल विश्रांती
चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 204 शंकर कुम्हार
का बगीचा इंदौर निवासी संदीप पिता भागीरथ वर्मा तािा 44 काजी की चाल
इंदौर निवासी रोहित पिता रमेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
पृथक-पृथक एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
स्कीम नं. 94 पानी की टंकी के पास से अवैध हथियार लेकर
घूमते हुए मिलें, ई सेक्टर चंदन नगर मक्का मस्जिद इंदौर निवासी
इरफान पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू
जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15
जुलाई 2019 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाड़ी
अड्डा नये ब्रिज के नीचे कच्चा मसानिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें,
12
हरिजन कालोनी गाड़ी अड्डा इंदौर निवासी लक्की पिता सोनू संकत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment