Tuesday, May 25, 2021

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 346 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 25 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 346 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 314 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 358 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आस्था टाॅकिज के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 7 नंदानगर इंदौर निवासी अमृतलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयंे ंकी कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कों 0.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शहीद पार्क के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 244 सांेलकी नगर इंदौर निवासी चंदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 22 बोतल व 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया  द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुनील, आशीष, शंेखर, आयुष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 7800 रुपयें कीमत की 78 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना ंद्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कों 18.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर मेन रोड के पास खजराना से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिले, पटेल नगर निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 200 रुपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कों 15.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा निवासी मंजु पिता महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुंपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौरव हांस्पिटल के पास और तीन इमली पालदा के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 33 दुर्गा स्ट्रीट गणेश नगर निवासी दीपक और तीन इमली पालदा निवासी कुंदन हर्ष, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6640 रुपयें कीमत की 78 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालोदा कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 93 बांदा कालोनी निवासी बृजेश पिता धन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रुपयें कीमत की 22 पाव अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 23.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बडा कुआं के पास निवासी धु्रव सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आकाशनगर पुलिया के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 22 सीसी द्वारकापुरी निवासी दिलीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2200 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 14.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किला नाका पुराने पेट्रोल पंप के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गवली निवासी छोटु उर्फ राम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपये ंकीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिंमरोल द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोहित किराना दुकान दातोदा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दतोदा निवासी तेजू उर्फ तेजकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमां द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 कोंे 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रांड माचाल के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाणगंगा निवासी कृष्णा और मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक पीकप एमपी11जी-4875 और 750375 रुपयें कीमत की 1305 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किशंनगंज द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 को 16.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोरलेन रोड टी ही पुलिया के पास मे इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, मुकेश ,महेश, जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 24 मई 2021 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास मे इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विशाल बिजौरे पिता दशरथ बिजौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


No comments:

Post a Comment