Thursday, October 6, 2011

पटाखा फैक्ट्री में आगजनी

इन्दौर -दिनांक ०६ अक्टूबर २०११- आज दिनांक ०६.१०.२०११ के करीब १२.०० बजे इंदौर शहर के बाहरी क्षैत्र स्थित राऊ में मुलतानी नगर में संचालित पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से रखी बारूद में विस्फोट होने लगे जिससे फैक्ट्री में कार्यरत लोग भी चपेट में आ गये जिनमें से ०६ व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा ०६ अन्य घायल हो गये। मृतकों में ०४ पुरूष, ०१ महिला व ०१ बच्चा है। घायलों का ईलाज एमव्हाय अस्पताल में करवाया जा रहा है।
        घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल जिलाधीष श्री राघवेन्द्रसिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री ए.सांई मनोहर, पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेष कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी महूॅ सी.पी.सिंह, पुलिस अधीक्षक फायर पुलिस अधीक्षक बी.एल. गंधर्व, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर, था.प्र. भवरकुऑ, था.प्र. अन्नपूर्णा, था.प्र. चंदननगर, था.प्र. किषनगंज अपने-अपने थानो के अधिकतम बल के मौके पर पहुॅचे तथा फायर ब्रिगेड, फायर फाईटर व आकस्मिक चिकित्सा सेवा हेतु तैनात १०८ एम्बुलैंस को भी मौके पर पहुॅचाया गया। समस्त क्षैत्र की बिजली व्यवस्था बंद करायी गयी। मौके पर उपस्थित भीड़ को दूर रखा गया, जिससे लोग विस्फोटों की चपेट में न आ सके। आगजनी का कारण जानने हेतु जांच जारी है। मृतक एवं घायलों का विवरण निम्नानुसार है -
मृतक - १. दुर्गाषंकर उर्फ गोलू पिता प्रतापसिंह (१९) निवासी मुल्ताली कॉलोनी राऊ, २. कलाम भाई पिता जाहिद (३०) निवासी राऊ, ३. आरिफ पिता जाहिद चंदेरी (३०) निवासी राऊ, ४. छम्मोबी पति मजीद खॉ (७०) निवासी राऊ, ५. घनष्याम पिता मुरारी (४०) निवासी राऊ तथा ६. फारूख पिता शाजाउद्दीन (१५) निवासी राऊ सभी जिला इंदौर।
घायल - १. जगदीष पिता बाबू सिंह (४०) निवासी राऊ, २. रसीद पिता शेरू खॉ (४०) निवासी राऊ, ३. सजाउद्दीन पिता रसीद (५५) निवासी राऊ, ४. अमीजा पति सजाउद्दीन (५३) निवासी राऊ, ५. राजकुमार पिता जगदीष (१७) निवासी राऊ ६. शबनम पति भूरिया (२२) निवासी राऊ सभी जिला इंदौर।

No comments:

Post a Comment