इन्दौर -दिनांक १८ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में वाहन चोर को पकड़ने मेंं पुलिस छत्रीपुरा कों सफलता मिली है। गंगवाल बस स्टेंड पर संदिग्ध वाहनों की चेंकिंग के दौरान पुलिस छत्रीपुरा ने वाहन चोर प्रकाश पिता निर्भयसिंह जाति भील (३०) निवासी कलारिया थाना चंदननगर इंदौर को वाहन क्र. हीरोहोंडा स्पलेंडर एमपी-०९/जेझेड/६२२० वाहन को रोककर चेंक करने पर कोई कागजात होना नही बताया शंका होने पर गहन छानबीन व पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल यातायात थाना परिसर से चुराना बताया। प्रकाश डेलीविजेस पर रांग पार्किग से वाहन उठाने वाली क्रेन पर काम करता था। इसी प्रकार चेंकिंग के दौरान असरफ पिता ताज मोहम्मद (२१) निवासी गवली पलासिया महूॅ से मो.सा. हीरोहोंडा स्पलेंडर न. एमपी-०९/एमएस/४८८१ कों चेक करने पर कोई कागजात होना नही बताया शंका होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त मोटरसायकल खालसा स्टेडियम से २५.०५.१० चोरी करना बताया। दोनो वाहन चोरो से और पूछताछ की जा रही है दोनो वाहन चोर द्वारा और भी वाहन चोरी कबूलने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राकेश व्यास व उनकी टीम सउनि परिहार , प्रआर मनोहर , आर. मनोहर , आर. प्रहलादसिंह , आर. बलराम , आर. राजेंद्र , आर. संजय , आर. ओमप्रकाश , आर. कुवरजी , म.आर. कुसुम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment