इन्दौर-दिनांक
24 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 14.03.17 को प्राईम सिटी में एक अधेड महिला के साथ
मोटरसाईकिल सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गले में पहने गये मंगलसूत्र की छीना
झपटी करने का प्रयास किया गया था परन्तु महिला ने अपने मंगलसूत्र को पकड लिया और
बदमाश उसे नहीं छीन पाये थे। महिला की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना हीरानगर ने अपराध
क्रमांक 158/17 धारा 393 भादवि का
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पर्वू श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा चैन
स्नैचिंग व लूट करने वाले आरोपियों की पतारसी कर तुरन्त गिरफ्तार करने के निर्देश
दिये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय एवं
नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
हीरानगर व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र के पूर्व चैन
स्नैचर एवंबैग छपटने वालों की जानकारी एकत्रित कर एवं थाना क्षेत्र से लगे अन्य
थाना क्षेत्रों से आने जाने वाले सभी प्रकार के संदिग्धों व अपराधियों की गतिविधि
के बारे में पतारसी की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 14.03.17 को ही थाना
तिलकनगर क्षेत्र के दादावाडी जैन मंदिर के पास दोपहर में हुई चैन स्नैचिंग की घटना
का सी.सी.टी.वी. फुटेज जब सोशल मीडिया के माध्यम से थाना प्रभारी हीरानगर के पास
पहुंचा तो हुलिये के आधार पर थाना क्षेत्र के गणेशनगर का आदतन अपराधी चेतन उर्फ
छोटू पिता हेमराज चौधरी से काफी मिलता जुलता पाया गया। टीम द्वारा गोपनीय सूचना
निकालने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी छोटू उर्फ चेतन निवासी गणेशनगर, विक्की
उर्फ धर्मेन्द्र निवासी स्कीम न. 78 एवं उसके तीन अन्य साथी नशा करने के
आदी होकर विगत कुछ दिनों से काफी सक्रियता से गैंग बनाकर काफी पैसा खर्च कर रहे
हैं। जब टीम ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया तो पता लगा कि ये लोग किसी
प्रकार को कोई काम धंधा नहीं करते हैं और नशें आदि के लिये काफी पैसा खर्च कर रहे
है तथा कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस
टीम पतारसी कर रही थी तोमुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आज रात में चेतन
उर्फ छोटू चौधरी, विक्की उर्फ धर्मेन्द्र नामदेव (ठाकुर),
गोलू
शूटर, ऐडू उर्फ तन्मय बंगाली तथा रोहित छीपा मिलकर नक्षत्रगार्डन से आगे
स्थित सेज रेस्टरॉन्ट पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं जो सेज होटल के पीछे मैदान में घटना को अंजाम देने
के लिए समस्त संसाधनों से लेस होकर घटना को अंजाम देने वाले हैं। उक्त सूचना पर
तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर सब इधर उधर भागने लगे,
जिन्हे
टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों ने अपने नाम 1. रोहित
पिता महेश छीपा (22) निवासी मकान नं.31 बी.एस. 2
स्कीम नं. 78 इन्दौर, 2. विक्की उर्फ
धर्मेन्द्र पिता अशोक राजपूत कुशवाह (22) निवासी म.नं. 325 स्लाइस नं. 3
स्कीम नं. 78 इन्दौर, 3. तन्मय उर्फ एडू
पिता तारक देवनाथ बंगाली (23) निवासी 220 बी.एस. 4
स्कीम नं. 78 इन्दौर, 4. चेतन उर्फ छोटू
पिता हेमराज चौधरी (20) निवासी 91 गणेश नगर
इन्दौर का होना बताया तथा एक अपनी मोटरसाईकिल उठाकर भागने में सफल हो गया उसके सह
आरोपियों ने बताया कि उसका नाम गोलू शूटर नि. राजीव आवास विहार स्कीम नं. 114
है। पकडेगये आरोपियो में रोहित के कब्जे से एक देशी कट्टा छोटा मय एक राउण्ड के
मिला तथा पेशन प्रो मोटर साइकल क्र. MP09QS7487, विक्की उर्फ
धर्मेन्द्र के पास एक देशी कट्टा व एक राउण्ड मिला तथा बजाज पल्सर मो.साइकल क्र. MP09LM7158, तन्मय
उर्फ एडू से एक लोहे की राड व बजाज पल्सर मो.सा.नं. MP09QS8756
तथा चेतन उर्फ छोटू के कब्जे से लोहे का तडतडीदार तेज धारदार चाकू व मोटर साइकल
होण्डा लियो क्र MP09QX6952 जप्त की गयी। पुलिस ने आरोपियों का कृत्य धारा
399,402, भादवि का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फरार
आरोपी गोलू शूटर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुलिस द्वारा उक्त गैंग के गिरफ्तार किये गये
चारों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उम्मीद से बढकर सफलता प्राप्त हुई । गैंग में
से मुखय सरगना विक्की उर्फ धर्मेन्द्र नामदेव तथा चेतन उर्फ छोटूचौधरी तथा रोहित
छीपा में से प्रत्येक का करीब दस दस अपराधों में रिकॉर्ड होना पाये गये। आरोपियों
ने पुलिस थाना हीरानगर, विजयनगर, कनाडिया,
तिलकनगर,
लसूडिया,
एम.आई.जी.
तथा तेजाजीनगर थाना क्षेत्र में चैन स्नैचिंग तथा झीना झपटी की वारदातें करना बताया
है। शहर में हो रही मोबाईल लूट, बैगस्नैचिंग, चैन स्नैचिंग की
घटनाओं में भी आरोपियों की संलिप्तता का पता चला है। पुलिस द्धारा आरोपियों को
गिरफ्तार कर शहर की अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
गैंग का मुखय सरगना छोटू उर्फ चेतन निवासी
गणेशनगर काफी शातिर किस्म का अपराधी है वह अपने सह अपराधियों के साथ मिलकर गैंग
बनाने एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर रैकी कर कभी अकेला और कभी अपने साथियों के
साथ साफ्ट टारगेट को तलाश कर उन्हें अपना निशाना बनाता रहा है। आरोपी विक्की और
रोहित चैन स्नैचिंग व झपट मारी के लिये चोरी की मोटरसाईकिलों का प्रयोग करते रहे
हैं। आरोपियों के निशाने पर हमेशा महिलायें व बृद्ध ही रहते थे। शहर की भौगौलिक
स्थिति से तथा पुलिस के फिक्स पैकेट की जानकारी होने से सकरी गलियों का सहारा लेकर
वारदात के बाद सुरक्षित निकल जाते थे। पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ पर आरोपीगण से थाना
हीरानगर के अपराध क्रमांक 249/15 धारा 392 भादवि में
फरियादिया मनीषा माण्डवकर के गले से झपटी गई सोने की चैन करीब 15
ग्राम वजन की बरामद की जा चुकी है। यह चैन दिनांक 24.04.15 को आरोपी चेतन
और विक्की ने तब झपटी थी जब मनीषा वीणानगर स्थितअपने घर के बाहर रोड पर खेल रहे
बच्चे को रोड से उठाने के लिए झुकी थी। इसी प्रकार थाना तिलकनगर के अपराध क्रमांक 17/17
धारा 392 भादवि में लूटी गई चैन जो आरोपी चेतन द्वारा हेलमेट पहनकर अपनी
मोटरसाईकिल से दिनांक 14.03.17 की दोपहर में उस वक्त छीनी गई थी जब
फरियादिया हेमलता शर्मा उम्र 65 साल दादावाडी जैन मंदिर के पास
भोलेनाथ के मंदिर से दर्शन करके लौट रही थी। दिनांक 04.02.15 को अपोलो
हॉस्पिटल के पीछे चेतन तथा विक्की ने मोटरसाईकिल में सवार होकर पैदल जा रही तीन
महिलाओं में से फरियादिया के गले से करीब 50 ग्राम वजनी रानीहार
झपट लिया था। इसी प्रकार दिनांक 24.02.16 को आरोपी चेतन व तन्मय बंगाली ने
मिलकर स्कीम न. 54 में फरियादिया की करीब 20
ग्राम वजनी चैन झपट ली थी। आरोपी चेतन तथा विक्की ने कनाडिया थाना क्षेत्र में
सर्वसुविधा नगर पर ऑरियंटल बैंक के पीछे दिनांक 06.01.17 को मोटरसाईकिल
में सवार होकर फरियादिया मीना जैन की 15 ग्राम वजन की सोने की चैन तब झपट ली
थी जब वह अपनी सहेली के साथ दोपहर 02.30 बजे एक्टिवा चलाना सीख रहीं थीं। इसी
प्रकार थाना लसूडिया व एम.आई.जी. क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग कीवारदातों में
खींची गई सोनें की चैनें भी अभी तक बरामद की जा चुकी हैं। आरोपीगण द्वारा पूछताछ
में बतायी गयी चैन स्नैचिंग की अन्य वारदातों और घटना स्थलों की तस्दीक जारी है।
आरोपी विक्की के पास से सोनी कंपनी का एक लूटा गया मोबाईल भी बरामद किया जा चुका
है तथा वारदातों में प्रयोग की गई मोटरसाईकलें भी जप्त की जा चुकी हैं। फरार गोलू
शूटर की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के
संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त शातिर
आरोपियों को पकड़ने व माल बरामदगी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना
प्रभारी हीरानगर श्री शशिकांत चौरसिया, उनि अशोक कनेश, उनि वरसिंह
खडिया, उनि श्याम सिंह सोलंकी, सउनि अमरजीत सिंह राठौर, प्रआर.
लक्ष्मण, आर. देवेन्द्र जादौन, आर. गुलशन, आर. प्रमोद
शर्मा, आर. योगेश तथा आर. ओमप्रकाश की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment