Friday, July 15, 2016

हत्या के प्रयास का आरोपी, 24 घण्टे में पुलिस थाना सिमरोल द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई2016-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा दिनांक 14.07.16 को गोली चलाकर प्राणघातक करने वाले हत्या के प्रयास के आरोपी को 24 घंटे में पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
            दिनांक 14.07.16 को प्रातः करीब 09.00 बजे पुलिस थाना सिमरोल को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिमरोल में बाबू उर्फ सुरेश चौधरी को किसी ने गोली मार दी हैं, जिसे मृत प्रायः अवस्था में चिकित्सा हेतू 108 एम्बुलेंस ले गई हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सिमरोल श्री हाकमसिंह पंवार अपनी टीम के साथ कस्बा पहुंच कर उपस्थित लोगों से पूछताछ करने पर घटना स्थल सुरेश चौधरी की सिमरोल मेन रोड़ पर स्थित कृष्णा फोटो कापी एवं गिफ्ट आयटम की दुकान होना बताया तथा घायल सुरेश को एप्पल हॉस्पिटल इन्दौर ले जाना बताया गया। पुलिस द्वारा घायल सुरेश चौधरी के कथन लेने पर उसने बताया कि आरोपी हीरालाल चौधरी के द्वारा उसकी दुकान में घुसकर जान से मारने की नीयत से प्राणघातक हमला हेतु कट्टे से गोली मारना बताया। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 228/16 धारा 452,294,506,307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
            उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवती व अति पुलिस अधीक्षक महू श्री विवेकसिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सिमरोल की टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान पाया कि घायल सुरेश उर्फ बाबू चौधरी का अपने मातृपक्ष के रिश्तेदार सुरेश पिता विश्राम चौधरी, हीरालाल चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी इत्यादी से मातृपक्ष की भूमि के बंटवारे का पूर्व से विवाद हैं, जिसमें उभय पक्ष पर दर्ज प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। इसी विवाद को लेकर उक्त आरोपी हीरालाल पिता विश्राम चौधरी (32) निवासी बगोदा ने फदियादी सुरेश पर प्राणघातक हमला किया था। आरोपी घटना कर फरार हो गया था, जिसे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम मेमदी बस स्टेण्ड महू रोड़ से पकड़कर, गिरफ्तार किया गया, जिसका कल पी.आर. लिया जाकर घटना में प्रयुक्त कट्टा बरामद किया जावेगा। पुलिस द्वारा किये गये उक्त त्वरित कार्य की सिमरोल के नागरिको द्वारा प्रशंसा की गयी है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल श्री हाकमसिंह पंवार के नेतृत्व में उनि. पी.पी. पाल, उनि. सुरेश मण्डलेकर, सउनि. रमेशचन्द्र पाटील, सउनि. रमेश मण्डलोई, प्रआर. 1348 केशरसिंह, आर. 1310 सुमितमहिला आर. 674 शीतल तथा सैनिक 235 सचिन की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment