Friday, July 15, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 137 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 15 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 58 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -

14 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 97 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, नाहरशावली दरगाह मैदान, खजराना, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, अशरफी नगर खजराना इंदौर निवासी गोलू उर्फ शाहरूख पिता जब्बार खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 15 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 जुलाई 2016को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 79 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 गैर जमानती वारन्टी, 43 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को 11 गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी तथा 122 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त लिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक15 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पवनपुत्र नगर चौराहा, इंदौर तथा भीम नगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले बीजलपुर इंदौर निवासी संतोष पिता रामचंद्र, पवनपुत्र नगर इंदौर निवासी शंकर पिता गिरधारीलाल तथा ममता नगर के पीछे भूरी टेकरी, इंदौर निवासी अनिल पिता धर्मा तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 34 हजार 700 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।      
                पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2016 को 23.00 बजे, मिश्रा वाला रोड 10 वी गली चंदननगर, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 344 ए सेक्टर चंदननगर इंदौर निवासी मोहम्मद हुसैन पिता बाबूखां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment