Tuesday, April 14, 2020

इंदौर पुलिस द्वारा संचालित पुलिस परिवार हेल्प लाइन ने त्वरित कार्यवाही कर, नेत्रहीन दंपत्ति के यहां पहुंचाया राशन



इंदौर- 14 अप्रेल 2020- वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति की चुनौतीपूर्ण ड्यूटी करने वाली पुलिस के परिवार की समस्याओं के समाधान हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार हेल्प लाइन सेवा संचालित की जा रही हैं।

                उक्त हेल्पलाइन में फोन लगाकर, 'पर पीड़ा हर संस्था' के सदस्य विजय कुमार ने सहायता मांगी। उन्होंने बताया कि तीन पुलिया के समीप एक नेत्रहीन दंपत्ति निवास करते हैं जिनके पास खाने-पीने की सामग्री खत्म हो  गई है एवं राशन तत्काल पहुंचाना बहुत ही आवश्यक है। वर्तमान में लॉक डाउन के कारण वह स्वयं उन तक  सहायता प्रदान नहीं कर पा रहे हैं, इस कारण उन्होंने पुलिस परिवार हेल्पलाइन से सहायता के लिए फोन किया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने सूबेदार योगेश राजपूत  को तत्काल सहायता पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।  हेल्पलाइन की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर संस्था के राधेश्याम साहू जी से आवश्यक सामग्री प्राप्त कर नेत्रहीन दंपत्ति के यहां सामग्री पहुंचाई।

                नेत्रहीन दंपत्ति ने इंदौर पुलिस की इस हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट होकर पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया।




No comments:

Post a Comment