Sunday, September 10, 2017

प्रेमिका के मंगेतर की हत्या करने वाले, हत्यारे को पुलिस थाना मानपुर द्वारा किया गया धार से गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 10 सितम्बर 2017-पुलिस थाना मानपुर पर दिनांक 9.09.17 को फरियादी रामप्रसाद पिता अमरसिंह भील निवासी ग्राम छोटा कडोला हाल हासलपुर ने रिपोर्ट की कि, उसने अभी करीब 8-10 दिन पूर्व ही उसने अपनी लड़की पूजा की सगाई सुनील पिता गंगाराम भील उम्र 22 वर्ष निवासी झिकड़िया थाना नालछा जिला धार के साथ कर दी थी। दिनांक 8.09.17 को रात्रि 9.00 बजे सुनील पिता गंगाराम भील अपनी ससुराल अर्थात मेरे यहां ग्राम हासलपुर आया और खाना खाकर, कमरे के अंदर सो रहा था, तभी 89.09.17 की दरम्यानी रात को करीब 12.45 बजे आरोपी द्वारा मेरे दामाद सुनील को तेज धारदार छुरे से वार कर उसकी हत्या कर दी व मौके से फरार हो गया। पुलिस थाना मानपुर द्वारा तत्काल फरियादी की रिपोर्ट पर हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी ने रिपोर्ट के दौरान बताया कि लखन पिता रामेश्वर भील उम्र 22 साल निवासी संजय कालोनी धार, उसकी लड़क पूजा से प्रेम करता था, जो फरियादी द्वारा उसकी लड़की पूजा की सगाई मृतक सुनील से करने के कारण,फरियादी व उसके परिवार व मृतक सुनील से नाराज था। इसी कारण से लखन ने ही मेरे दामाद सुनील की हत्या की गयी होगी।
            उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपी की पतारसी कर, उसे गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री पंकज कुमावत के  मार्गदर्द्गान में एसडीओपी महूं श्री अरूण मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी मानपुर राकेश मोदी के नेतृत्व में टीम गठित कर, आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके सभी संभावित स्थानों नालछा, माण्डव, धार, उज्जैन व इन्दौर आदि जगहों पर आरोपी की पतारसी की गयी। पुलिस टीम द्वारा मात्र 36 घंटे के अंदर ही आरोपी लखन को संजय नगर धार से गिरफ्तार किया गया है तथा घटना में प्रयुक्त छुरा भी जप्त किया गया है।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन थाना प्रभारी मानपुर श्री राकेश मोदी व उनकी टीम के उनि रामकेश शर्मा, उनि कैलाशचंद्र दांगी, प्रआर. 3885 चम्पालाल, आर. 2872 परीक्षित, आर. 148 खेमराज तथा सैनिक 154 विष्णु की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment