इन्दौर-दिनांक
17 फरवरी 2017- पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा बताया गया कि कुछ
दिनों से शहर के गणमान्य एवं शहर के जागरूक नागरिकों द्वारा यह सूचना दी जा रही थी
कि, रिलायंस कम्पनी द्वारा अपनी मोबाईल सेवा जियो, जिसमें
फ्री सिम कार्ड केवल यूनिक आय.डी. आधार नम्बर के आधार पर अगुंलचिन्ह से अथेन्टिकेट
कर दी जा रही है का कुछ रिटेलर्स द्वारा गलत उपयोग कर एक ही यूनिक आय.डी. आधार पर
कई सिम कार्ड एक्टीवेट कर मनमाने दामा में बेची जा रही है। उक्त सूचना पर उप पुलिस
महानिरीक्षक द्वारा प्रकरण में जांच कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये
गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ
कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र
सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को समुचित निर्देश प्रसारित कर इस प्रकार की
गतिविधियों में संलिप्त रिटेलर्स और कैनौपी लगाने वाले प्वॉइंट ऑफ सेल पर
कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच टीम द्वारा इन निर्देशों के
तारतम्य में शहर के व्यस्त मोबाईल मार्केट जेलरोड़ के डॉलर मार्केट परकार्यवाही
करते हुए कैनोपी लगाने वाले प्वाइंट ऑफ सेल के दो लडकों की संदिग्ध गतिविधियो पर
निगाह रखते पाया गया कि उनके द्वारा फ्री सिम कार्ड देने के नाम पर आम नागरिको के
यूनिक आय.डी. आधार के अंगुलचिन्ह एक से अधिक बार लिये जाकर कई सिम एक्टीवेट की जा
रही थी, जिसमें से एक सिम ग्राहक को तत्काल दे
दी जाती थी और शेष सिम जिस पर जियों एप्लीकेशन से मोबाईल नम्बर आंवटित हो जाता था
उसे रख कर मनमाने दामों पर बगैर आधार कार्ड के अनजान व्यक्तियों को बेची जा रही थी
।
उक्त जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम
द्वारा कार्यवाही करते हुए इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को संचालित करने वाले
आरोपियों 1. राम पिता मोहनलाल हेमनानी (27) निवासी
म.न. 603 प्रजापतिनगर इन्दौर, 2. नीरज
पिता मुकेश नंदवाल (23) निवासी 8/1
गौतमपुरा थाना रावजी बाजार इन्दौर, 3. दीप
पिता अमरसिंह वाधवानी (26) निवासी म.न. 224
एल.आय.जी. कॉलोनी इन्दौर 4. सुनिल पिता लक्ष्मीनारायण चौहान (28) निवासी
139 पालदा तेजाजी भील कन्ट्र्रोल वाली गली इन्दौर, 5. रंजीत
सिंह पिता राजू सिंह भाटी (24) निवासी 110-ए
नगीननगर, रॉयल हॉस्पिटल के पास इन्दौर तथा6. प्रवीण
राठौर पिता धन्नालाल राठौर (22) निवासी 159
सेक्टर ए, राजनगर इन्दौर को हिरासत में लिया गया।
जिनके पास से कुल 14 एक्टीवेटेड सिमकार्ड, 332
ब्लेंक सिमकार्ड एव ंसिमकार्ड एक्टीवेटेड करने हेतु अंगुलचिन्ह लेने के डिवाईस आदि
जप्त किये गये है ।
क्राईम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिये गये
प्वांईट ऑफ सेल के लडकों से पूछताछ पर उन्होने बताया गया कि, प्रत्येक
प्वांईट ऑफ सेल को प्रत्येक दिन में 50
सिम एक्टिवेट करने का टारगेट दिया जाता था जिसकी पूर्ती करने पर उन्हें मासिक वेतन
के अतिरिक्त प्रति सिम इंसेन्टिव आदि भी कंपनी द्वारा दिये जाते थे । जिसके कारण
आरोपियों द्वारा एक ही आधार कार्ड पर एक से अधिक सिम एक्टिवेट कर उसे बेचकर पैसा
भी कमाया जा रहा था। क्राईम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिये गये प्वांईट ऑफ सेल के
लडकों से बारिकी से पूछताछ की जाकर इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल अन्य लोगो
की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
क्राईमब्रांच
की टीम द्वारा उक्त गतिविधि में रिलायंस कंपनी के स्थानीय प्रतिनिधियों की संदिग्ध
भूमिका की भी जांच की जा रही है। प्रत्येक जियो ग्राहक जियो की वेबसाई www.myjio.com पर जाकर उसमें अपना अकांउट क्रियेटकरे
एवं उसके मॉय अकाउंट ऑप्शन में अपना आधार नम्बर प्रविष्ठ कर उस पर एक्टीवेट सभी
सिमकार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकता है ।
No comments:
Post a Comment