Friday, February 24, 2017

निगम कर्मी की हत्या के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार


इंदौर 24 फरवरी 2017- दिनांक 23/02/17 को निगम की गैंग जब गौरीनगर में मवेशी पकडने का कार्य कर रही थी तभी पशु पालक भैय्यू यादव, ग्यारसीलाल यादव, आशुतोष उर्फ आशू तोमर एवं कुणाल यादव ने अपने मवेशी पकडे जाने का विरोध किया तथा विवाद बढने पर निगम कर्मी शुभम कुशवाह की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी थी । उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री सम्मत उपाध्याय, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर व् उनकी टीम को तत्काल आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा आरोपीयों की तलाश में अलग अलग टीमें रवाना की गई ।
पुलिस  द्वारा जब आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश की एवं अलग अलग टीमें बनाकर आरोपीयों की तलाश में रवाना की गई । तभी आरक्षक प्रवीण सिंह को मुखबीर से सूचना मिली की हत्या के तुरन्त बाद आरोपी आशु उर्फ आशुतोष तोमर फरार होने हेतु तैयारी कर रहा है । आरक्षक प्रवीण ने तत्काल थाना प्रभारी चौरसिया को बताया थाना प्रभारी चौरसिया स्वंय एवं उप.निरी. अशोक कनेश , प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह गुर्जर व आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी व प्रवीण सिंह ने तत्काल घेराबन्दी कर आरोपी आशु उर्फ आशुतोष तोमर को गिरफ्तार कर लिया । एक अन्य टीम आरोपी भैय्यू यादव के परिजनों से पूछताछ में प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन एवं खरगौन रवाना की गई पुलिस की तत्परता एवं मुस्तेदी के कारण आरोपी ज्यादा पुलिस को छका नही पाये एवं पुलिस द्धारा चिन्हित किये गये स्थानों के इर्दगीर्द से टीमें आरोपीयों की हलचल पर नजर रखे हुई थी । तभी बडवाह जिला खरगोन गई टीम के प्रभारी उप.निरी. पूरणसिंह सोलंकी एवं प्र.आर. लक्ष्मण व आरक्षक देवेन्द्र सिंह जादौन की टीम को महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी भैय्यू उर्फ कृष्णा यादव बडवाह से भागने के लिये बस का इन्तजार कर रहा है । तभी उपरोक्त टीम नें आरोपी भैय्यू उर्फ कृष्णा यादव पिता कोमल यादव नि. 723 शीलनाथ केम्प कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया । जब आरोपीयों से पूछताछ की गई तो बताया कि दो दिन पूर्व भी पशु पालकों के पशु पकडने के दौरान मृतक शुभम कुशवाह व मवेशी पकडने वाली टीम के अन्य सदस्यों का पशु पालक कृष्णा यादव से विवाद हुआ था । जिसके बाद भय्यू अपनी बेइज्जत महसूस कर रहा था । आरोपी अपने पालतु जानवरों के पकडे जाने से काफी नाराज व उत्तेजीत था जिसके कारण उसने अन्य पशु पालकों आशुतोष उर्फ आशु तोमर, अपने चाचा ग्यारसीलाल यादव एवं कुणाल यादव के साथ मिलकर शुभम कुशवाह को मारने की योजना बनाई । दिनांक 23/02/17 की सुबह आरोपी पूर्व नियोजित योजना के तहत आशु तोमर के बाडे के पास एकत्रीत हुए एवं मवेशी पकडने वाली टीम का दूर से पिछा करने लगे टीम जैसे ही गौरीनगर मेन रोड की तंग गलियों से मवेशीयों को वाहन में धकलने में मशगुल थी उसी समय आरोपीगण ने मौके का फायदा उठाते हुए मृतक शुभम कुशवाह पर जान से मारने की नियत से चाकुओं से वार किया तथा अपने साथियों के साथ फरार हो गये । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त हथियार आरोपीयों की निशादेही पर जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है ।
घटना से सम्पूर्ण श्रमिक क्षेत्र में सनसनी का माहोल पैदा हो गया था तथा राजनितीक दलों द्वारा भी घटना की निंदा कर आरोपीयों की तत्काल गिरफ्तारी एवं कठोर कार्यवाही की मांग की गई थी । माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्धारा भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों को तत्काल कठोर कार्यवाही के आदेश दिये गये थे । पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व द्वारा आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हेतु इनाम की घोषणा की गई थी । पुलिस ने घटना के अगले दिन ही काफी मेहनत एवं मुस्तेदी से कार्यवाही कर दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपियों की तलाश जारी है । जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा । गिरफ्तार आरोपीयों से घटना के सम्बंध में पूछताछ जारी है ।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया , उप निरीक्षक अशोक कनेश , उप निरीक्षक पूरण सिंह सोलंकी , प्र. आर.शिवराज सिंह , प्र. आर.कृष्णाधार दुबे ,  प्र. आर.लक्ष्मण वास्कले , आर. राजेन्द्र रघुवंशी , आर.प्रवीण सिंह , आर. देवेन्द्र सिंह जादौन , आर. गुलरेज का सराहनीय योगदान रहा  ।


No comments:

Post a Comment