इन्दौर-दिनांक
02 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को
फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 146 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त -
23
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मई
2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23
आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।
18
गैर जमानती(स्थायी), 40 गिरफ्तारी एवं 123
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई 2019 को 18
गैर जमानती(स्थायी), 40 गिरफ्तारी एवं 123 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 मई 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई
2019 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजय
नगर सर्विस रोड किनारें से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
मुकेश
पिता सुखलाल चंदेरिया, अजय पिता हुकुमचंद्र, अभिषेक पिता
अरूण डांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 930 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई
2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नालें के पास गोविंद कालोनी से ताश पत्तों के द्वाराहार-जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, अभिषेक, विकास, सचिन, यतीश को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 950 रू. नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना
परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 19.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा नगर निगम जोन के
पास से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 100/6 परदेशीपुरा
निवासी नितीन पिता चंद्रभानसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 350
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 12
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 मई 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 मई
2019 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार
मोहल्ला निरजंनपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चमार मोहल्ला
निरजंनपुर इंदौर निवासी भूरीबाई पति राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 400 रूपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 17.00
बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कमाल कम्युनिटी हाल खजराना से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 86 इलीयास कालोनी इंदौर निवासी सलीम पिता
इमाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 13.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भानगढ निवासी महेश पिता तेजराम
केवट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनिल बौरासी, विशाल, राहुल
मालविय, महेश उर्फ पिंटु कैथवास, सुमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 कों 12.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील कालोनी लिम्बोदी से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी इंदौर
निवासी रेखाबाई पति सजंय वर्मा को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 कों 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीट के पास नयापुरा रंगवासा राऊ
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्रीट के पास नयापुरा रंगवासा राऊ
इंदौर निवासी सुनीता बाई पति बालचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 09.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नदंन नगर पावर हाउस के पास से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 36 ए राज नगर एक्स इंदौर निवासी सुरज
पिता सुभाष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की
26 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 कों 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आर्शीवाद ढाबे के पास आगरा से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम आकासोदा इंदौर निवासी दिलीप पिता
बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 मई 2019-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 मई
2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रूस्तम का बगीचा मेन रोड से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 83/2
रूस्तम का बगीचा मेन रोड इन्दौर निवासी गोपी उर्फ गोपाल पिता रामसिंह मेहरा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 600
ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
साार्वजनिक
स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 मई 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के बगल मे आम रोड और मालवा मिल चौराहें के पास से
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 246/2 नंदबाग इन्दौर
निवासी पवन पिता लालाप्रसाद और सर्वसुविधा नगर निवासी अंकित पिता दिनेश दुबें को
पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरणपंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 मई 2019-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 01 मई
2019 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, विनोद
पिता राजू बावडी, सुल्तान पिता हीरा बावरी, कैलाश
पिता लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 23.0
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल राधा कृष्ण मंदिर के
पास आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 656 गोटु महाराज की
चाल निवासी सन्नी पिता मुकेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 0.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेंड से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 8/12 बैराठी कालोनी खातीवाला टैंक इंदौर
निवासी विशाल पिता अनिल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थानापलासिया द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 19.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली बडी ग्वालटोली से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 205 बडी ग्वालटोली निवासी सुखनदंन पिता
शेरसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर टेंपो स्टेंड के पास खजराना और सकीना गेट के पास खजराना से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ममता कालोनी खजराना निवासी बबलू पिता
चांद शेख और 153 पटेल नगर खजराना निवासी मो सद्दाम पिता अब्दुल
अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक चाकू व अवैध छुरा जप्त
किया गया।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 01.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी टंकी के पास भूरी टेकरी से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुमताज बाग कालोनी खजराना खेडी रिंग
रोड इंदौर निवासी पन्नालाल पिता रामसिंह प्रभारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परपदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मई2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर जीवन की फेल बडी पुलिया के पास और जनता क्वाटर नंदा नगर आम
रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 104 जीवन की फेल
माताजी मंदिर के पास इंदौर निवासी विशाल पिता यशवंत और 9 जनता क्वाटर
नंदा नगर निवासी चंद्र प्रकाश पिता राजू तलरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को 13.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 358 व्रंदावन
कालोनी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 358 व्रंदावन
कालोनी के पास इंदौर निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर ग्रीन पार्क कालोनी और चांदमारी ईट भट्टा के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 90 दुध डेयरी कालोनी चदंन नगर निवासी
आकाश पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध
छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment