इन्दौर-दिनांक
01 मई 2019- आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस थाना मानपुर
द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करतें हुए, अवैध
रूप से शराब ले जाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 180 लीटर बल्क शराब
जप्त करनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस
थाना मानपुर पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कमदपुर रोड़ की तरफ से एक व्यक्ति अवैध
शराब बेचने के लिए एक मरूती वैन क्र. एमपी09/बीसी6594 से
ग्राम हासलपुर की तरफ आ रहा है। सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम मौके पर
पहुँची और आड़ से देखने पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की एक मारुती वैन क्र. एमपी09/बीसी6594
आती दिखी, जिसे पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ा। उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछने
पर उसने अपना नाम विष्णु प्रसाद पिता धनीराम जायसवाल जाति कलाल उम्र 40
साल निवासी ग्राम सिलोटिया थाना मानपुर होना बताया। उक्त व्यक्ति के कब्जे से 20
पेटी देशी शराब प्लेन मात्रा 180 बल्क लीटर किमती 60,000/- रुपये
की जप्त की। उक्त व्यक्ति मिली देशी शराब के लानेव ले जाने के लाइसेंस के बारे में
पूछते नहीं होना बताया। बाद आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर मय अवैध शराब के थाना
लाकर बंद हवालात किया।
उक्त
कार्यवाही में थाना प्रभारी सविता चौधरी, सउनि. चैनसिंह चौहान, प्र.आर.
2442 प्रवीण मण्डलोई , आर. 148 खेमराज सगर
सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment