Wednesday, May 1, 2019

यातायात पुलिस के द्वारा बच्चों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी।




इन्दौर-दिनांक 01 मई 2019- आज दिनांक 01.05.2019 को समाज सेवा प्रकोष्ठ संस्था के माध्यम से तंग बस्ती के बच्चों को निशुल्क व्यक्तिव विकास सिविर का आयोजन स्पूतनिक प्रेस सभागृह प्रेस कॉम्प्लेक्स, ए.बी. रोड़ इन्दौर में किया गया, आयोजन में यातायात पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष उपाध्याय एवं सूबेदार प्रेम सिहं ठाकुर एवं समाज सेवा प्रकोष्ठ संस्था के अध्यक्ष श्री आलोक खरे, सचिव श्री सुबोध भोरास्कर भी उपस्थित थे यातायात पुलिस व्दारा तंग बस्तियों के लगभग 250 बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु, यातायात जागरूकता एवं यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में अवगत कराया गया। यातायात एवेरनेस संबंधी प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर समझाया गया।



No comments:

Post a Comment