Tuesday, September 1, 2020

★ *क्राईम ब्रांच द्वारा जारी की जाने वाली एडवाईजरी को पढकऱ, ऑनलाइन ठगी का शिकार होने से बचे लोग।*


★ *अज्ञात व्यक्ति पुलिस अधिकारी तथा वकील बनकर, क्रेडिट कार्ड के बकाया बिल राशि को जमा नहीं कराने पर मुकदमा दर्ज होने का भय दिखाकर मांग रहे थे रूपये।*

★ *क्रेडिट कार्ड धारकों को निशाना बनाने का किया प्रयास, कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये खाते में रूपये जमा कराने का बना रहे थे दबाव।*

इंदौर- दिनांक 01 सितम्बर 2020- आवेदक राजीव पिता अविनाशचन्द्र महेन्द्रु निवासी श्रीनगर एक्सटेंसन ने क्राईम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें फोन कॉल पर वकील होना बताते हुये धमकाया कि क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल राशि 20 हजार मेरे खाते में जमा नहीं की तो वारण्ट जारी कराकर गिरफ्तार करा लूंगा चूॅकि आवेदक के पिता रिटायर्ड बैंक कर्मचारी है जोकि पूर्व में एसबीआई का क्रेडिट कार्ड उपयोग करते थे तो उनका पुत्र राजीव के सामने 20 हजार रूपये चुकाने की असंमजस भरी स्थिति बनी लेकिन राजीव समय समय पर मीडिया के माध्यम से क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा जारी की जाने वाली एडवाईजरी तथा दिशा निर्देशों को पढ़ता रहता है अतः उसने फर्जी वकील/पुलिस अधिकारी की गतिविधियों को भांप लिया तथा दबाव में आये बिना पैसे देने से इंकार कर दिया और जिस नम्बर से अज्ञात व्यक्ति स्वयं को वकील तथा पुलिस अधिकारी बताते हुये आवेदक को पैसों के लिये डरा धमका रहे थे उनकी शिकायत क्राईम ब्रांच में दर्ज करा दी।

इसी प्रकार आवेदक राकेश पिता दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा भी से भी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल फोन के जरिये संपर्क कर क्रेडिट कार्ड के बिल एवज में 15 हजार रूपये ना चुकाने के चलते मुकदमा कायम होने का भय दिखाया तथा स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुये 15 हजार रूपयों की मांग की। आवेदक समय समय पर ठगी के संबंध में क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा जारी की जाने वाली एडवाईजरी को पढ़कर, जागरूक थे अतः वह ठगी का शिकार होने से बच गये तथा अज्ञात अनावेदक के विरूद्ध क्राईम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

निम्नलिखित मोबाईल नम्बरों 9718947151, 7617448545, 9768672750 से आवेदकों के पास फोन कॉल प्रप्त हुये थे अतः आमजन को सचेत किया जाता है कि ऐसे किसी झांसे में ना आये तथा जारी किये जा रहे दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। क्राईम ब्रांच इंदौश्र द्वारा लगातार प्राप्त हो रहीं शिकायतों का पर्यवेक्षण कर मीडिया जगत के माध्यम से सायबर अपराधों तथा आनलाईन ठगी से बचाव हेतु निर्देश जारी कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास जारी रहेगा।


No comments:

Post a Comment