Saturday, April 27, 2013

कुखयात बदमाश सुपारी किलर मनोज नाईट्रा क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर -दिनांक 27 अप्रेल 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय को विगत दिनों क्राईम मीटिंग में अपराधीक पृष्ठभूमि के आदतन अपराधियों पर नकेल कसने के लिये सखत कार्यवाही करने हेतु आदेद्गा दिये गये थे । इस संबंध में आदेद्गा पालन में क्राईम ब्रांच की टीमों ने विगत 10 वर्षों का अपराधीक रिकार्ड गुंडों/हिस्टीरीद्गाीटर लूट, नकबजनी, सुपारी किलर भूमी संबंधी प्रकरणों में अडीबाजी करने वाले आदतन अपराधीयो का रिकार्ड संकलित किया गया इस रिकार्ड को उपपुलिस अधीक्षक सीताराम यादव एवं अजीम खान के द्वारा तैयार करवाया गया। कुछ समय से द्गिाकायतें प्राप्त हो रही थी की थाना रावजी बाजार का कुखयातगुंडा मनोज नाईट्रा शहर के संभ्रात लोगों को फोन पर धमकीया देकर पैसे वसूलने का कार्य कर रहा है। इस संबंध में टीम का गठन किया गया टीम को सूचना प्राप्त हुई की मनोज नाईट्रा हथियार से लेस होकर प्लाट के कब्जे को लेकर पैसों की मांग कर रहा है। पैसा नही देने पर उसकी हत्या कर देगा। सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा तब उसने अपना नाम मनोज उर्फ नाईट्रा पिता गणेद्गाराम शर्मा नि 202 प्रकाद्गा का बगीचा रावजी बाजार का होना बताया। पूछताछ पर सुदामानगर के राजू द्गार्मा से 05 लाख रूपये लेने के लिये आना बताया थाना अन्नपूर्णा से पता करते थाना अन्नपूर्णा के अप क्र 217/13 धारा 327 भादवि में फरार होना बताया। मनोज की तलाद्गाी लेते एक तडतडीदार चाकू करीब 18-20 इंच लबां पैंट की जैब में मिला जो पुलिस कब्जे मे लिया गया। आरोपी के विरूद्ध इंदौर शहर के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, अवैध वसुली, अवैध शराब एवं मारपीट के करीब दो दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी नाईट्रावेट का नद्गाा कर अपराध करने का आदि है। आरोपी को वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपी को पकड़ने में टीमके सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर अवधेद्गा ,चंदरसिंह, ब्रजभूषण, आर रणवीरसिंह, आर जितेन्द्र सेन, आर अजीत यादव तथा आर सुनिल बिसेन का सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment