Saturday, June 26, 2021

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी वालों पर थाना रावजी बाजार की दूसरी बड़ी कार्यवाही

 

·        अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले, महिला व पुरूष तस्कर, पुलिस थाना रावजी बाजार की गिरफ्त मे ।

·        आरोपियों के कब्जे से कुल 66 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 6 लाख 60 हजार रूपये ।

 

इंदौर-  दिनांक 26 जून 2021- शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाहीके लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम जोन-1) श्री राजेश व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह तोमर के निर्देशन मे थाना रावजी बाजार द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियो को गिरफ्त मे लिया गया ।

            पुलिस थाना रावजी बाजार को दिनांक 26 जून 2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक पुरूष व एक महिला क्षत्रिय समाज धर्मशाला के पीछे नाले किनारे  चन्द्रभागा इन्दौर मे अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने के लिए खडे हैं। सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो संदिग्ध विक्की उर्फ मांडल पिता शिवबहादुर सिंह उम्र 28 साल नि. 9/2 नार्थ हरसिध्दी इन्दौर हाल मु. आईडिया मल्टी तेजपुर गड़बडी पुल के पास इन्दौर तथा संतोष बाई उर्फ जोया पति शादाब पठान उम्र 22 साल नि. ग्राम बेहारिया उज्जैन हाल मु. गणेश नगर नागझिरी उज्जैन को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी विधिवत तलाशी लेते आरोपी विक्की उर्फ माडल के कब्जे से अवैध रूप से 34.20 ग्राम ब्राउन शुगर व आरोपी संतोषी उर्फ जोया के कब्जे से अवैध रूप से 31.80 ग्राम ब्राउन शुगर कुल 66 ग्राम ब्राउन शुगर , जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 6 लाख 60 हजार रूपये हैं जप्त की गई ।

            उक्त पर से आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 ndps act के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई । आरोपियो से बारीकी से पूछताछ जारी हैं, जिससे ब्राउन शुगर के अन्य सौदागरों आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही हैं।

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रावजी बाजार श्रीमती सविता चौधरी, उप निरीक्षक सीमा धाकड़, आर.395 विजय तिवारी,आर. 1609 मुकेश,आर.676 धर्मेन्द्र पाठक, आर.765 प्रेम द्विवेदी, आर.3745 योगेन्द्र लोधी, आर.1677 आशीष किराड़े आर.770 तरसेम सिंह, व आर.1900 राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment