इन्दौर-दिनांक
11 सितंबर 2017-शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियंत्रण हेतु तथा आगामी त्यौहारों को मद्देनजर रखत हुए, पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस
द्वारा स्थयी एवं गिरफ्तारी वारंटियों तथा गुण्डे बदमाशों की धरपकड़ हेतु एक विशेष
अभियान दिनांक 10.09.17 की रात्रि से चलाया गया। इस अभियान के
अन्तर्गत इन्दौर पुलिस द्वारा 140 स्थायी वारंटियों व 163
गिरफ्तार वारंटियों को अपनी गिरफ्त में लेकर, क्षेत्र के कई
गुण्डो बदमाशों एव असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
इस अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन
में शहर के सभी पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र के अति. पुलिस अधीक्षकगणों एवं नगर
पुलिस अधीक्षकगणों द्वारा सभी थानों के थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम के साथ,
रात्रि
में क्षेत्र के गुण्डे बदमाशों, वारंटियों, फरार आरोपियों
की धरपकड़ हेतु दबिश दी गयी तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई अपराधी
घरोंमें सोते मिलें, तो कुछ पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हे पकड़ा
गया। उक्त अभियान के दौरान पूर्व क्षेत्र के 74 स्थायी एवं 76
गिरफ्तारी वारंटियों तथा पश्चिम व देहात क्षेत्र के 66 स्थायी व 87
गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। अभियान के दौरान कई ऐसे अपराधी भी पकड़ में आये
जो कई समय से फरार थे। पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व
आमाजिक तत्वों को पकड़कर, उनसे डोजियर भरवायें गये तथा उनके
विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी। इन्दौर पुलिस का अपराधिक तत्वों पर नियत्रंण
हेतु इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेगें।
No comments:
Post a Comment