इन्दौर -दिनांक 15 फरवरी 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 20.00 बजे झण्डा चौक भमौरी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 156 मालवामील इंदौर निवासी दिलीप पिता जगन्नाथ पुरी (28) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 610 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 18.45 बजे टापू नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले द्गिावाजी पिता बिटठलराव (62) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 11.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर न्यू प्रकाद्गा नगर मैदान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्ष्मण, बब्बू, दिनेद्गा तथा धनराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिसथाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 14.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रालामण्डल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगदीद्गा तथा बाबूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 18.45 बजे टापू नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले द्गिावाजी पिता बिटठलराव (62) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 11.15 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर न्यू प्रकाद्गा नगर मैदान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले लक्ष्मण, बब्बू, दिनेद्गा तथा धनराज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिसथाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2012 को 14.00 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम रालामण्डल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जगदीद्गा तथा बाबूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment