इन्दौर 27 दिसम्बर 2016-पुलिस थाना बेटमा के अप. कं्र 447/6, 448/16 एवं 449/16 धारा 420, 467, 468, 120बी, 34 भादवि के प्रकरण में फरार छः आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इन्दौर पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गयी है।
आवेदक श्री बारमिक आफताब पिता आफताब एहमद खान एवं आवेदकगण श्री दीपक काले, पूजा महाजन, प्रदीप दाण्डोलिया, जितेन्द्र सोलंकी, साधना सोलंकी, विनोद महाजन, रमाकांत राव, रमेशचंद्र कसेरा, अशोक, राधा देवी, मुकेश, गणेश सौम्या, अनूप कुमार, आभाष आदि द्वारा जन-सुनवाई के दौरान प्रस्तुत आवेदन की जॉच के आधार पर आरोपीगण 1. जितेश पिता नारायण नसीने निवासी फिनिक्स इंफ्रा स्टेट कंपनी कार्यालय आर्बिट मॉल विजयनगर, इंदौर 2. विजय कुमार गौतम पिता माणिकराम गौतम निवासी फिनिक्स इंफ्रा स्टेट कंपनी कार्यालय आर्बिट मॉल विजयनगर, इंदौर 3. एहमद जिनानी पिता अब्दुल भाई जिनानी निवासी फिनिक्स इंफ्रा स्टेट कंपनी कार्यालय आर्बिट मॉल विजयनगर, इंदौर 4. सुधीर बुधे पिता श्रवण बुधे निवासी 334, फिनिक्स इंफ्रा स्टेट कंपनीकार्यालय आर्बिट मॉल विजयनगर, इंदौर, 5. तरणजीत सिंह होरा पिता धर्मसिंह होरा निवासी 324, अभिषेक नगर थाना राजेन्द्र नगर, इंदौर तथा 6. हरमनसिंह होरा पिता तरणजीत सिंह होरा निवासी 324, अभिषेक नगर थाना राजेन्द्र नगर, इंदौर के विरूद्ध पुलिस थाना बेटमा में अप. कं्र 447/6, 448/16 एवं 449/16 धारा 420, 467, 468, 120बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे है तथा आरोपीगण लगातार फरार है, जिनकी गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये है, किंतु अभी तक इनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पांच-पांच हजार रूपयें का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे प्रत्येक आरोपी पर पृथक-पृथक 5,000/- रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
No comments:
Post a Comment