इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को शहर नामी गिरामी गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने के निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भॅवरकुॅआ थाना क्षेत्र में 2 कुखयात गुण्डे हथियार सहित घूम रहे है,टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे पूछताछ करने पर 1-संजू उर्फ संजय चौहान पिता राजाराम चौहान (19) जाति हरिजन निवासी ग्राम कैलोद करताल थाना भॅवरकुॅआ 2 मुकेश उर्फ अजय पिता प्रभूलाल पटवा (23) जाति विश्वकर्मा,, निवासी इन्द्रजीत नगर चौईथराम अर्जुनसिंह रोड़ पास थाना राजेन्द्र नगर का होना बताया। पकड़े गये कुखयात गुण्डों में मुकेश के विरूध्द थाना राजेन्द्र नगर एवं भॅवरकुॅआ में लूट,चोरी,मारपीट के कई अपराध है, इसी प्रकार आरोपी संजू उर्फ संजय के विरूघ्द पिछले वर्ष 7 लाख रूपयेकी लूट करने पर थाना भॅवरकुॅआ में प्रकरण दर्ज हुआ था,जिसमें आरोपी संजू उर्फ संजय जमानत पर है। उपरोक्त दोनों आरोपियों की मौके पर ही तलाशी ली जाने पर इनके पास अवैध रूप से 1 पिस्टल 1 देशी कट्टा मिला । पकड़े गये दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भॅवरकुॅआ के सुपुर्द किया गया, आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त कुखयात गुण्डों को पकड़ने में टीम के सउनि. विजेन्द्र जाट, प्र.आर.दीपक, रज्जाक, अनिल, रामऔतार आरक्षक रमेश, श्याम पटेल, धर्मेन्द्र देवेन्द्र, सुनील तथा महेश पाण्डे का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment