Tuesday, August 28, 2012

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 39 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- पुलिस थानाजूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 6 बंगला के सामने त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर से कार क्रं. एम-09/एचडी/6713 में सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अन्नू, सन्नी, सत्याराम, विद्गााल तथा एक अन्य को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त कार, कुल 13 हजार 500 रूपयें नगदी, 01 लेपटॉप, 01 रजिस्टर, 05 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले  रद्गाीद, हरीद्गा, मुकेद्गा, बादद्गााह, महेद्गा, शाकिर, मुन्ना, विद्गााल, मंजूर, चेतन, प्रवीण तथा संतोष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले  आमिर, अकित, रोहित, जुगल, हेमू, जावेद तथा नीरज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27अगस्त 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले करामत, राकेद्गा, रोहित, परवेज, देवेन्द्र, मुकेद्गा, गणेद्गा, शाकिर, संजय तथा चंदर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 740 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को मिश्रावाला रोड चंदननगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले भूरू उर्फ अहमद हुसेन पिता बबाूखान (25), सदर निवासी अनवर पिता मो.खान (28), अमवाला रोड चंदननगर निवासी मोह. इमरान पिता मो. सलीम (30) तथा नंदननगर निवासी जावेद पिता सलीम (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 390 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजाराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 19.00 बजे अद्गारफी नगर खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी फरहान पिता अनवर (19) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment