इन्दौर
06 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05
फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
02
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 05 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को
02 गैर जमानती वारण्ट, 07 गिरफ्तारी तथा 34
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये
मिले 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05
फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत कोर्ट
परिसर मैदान भागीरथपुरा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का
जुआ खेलते हुये मिले जयकुमार पिता गुलजारीलाल, कल्लू पिता
नाथूराम वर्मा, बाबूलाल पिता हीरालाल, सुनील पिता
नाथूलाल, जितेन्द्र पिता हरीराम, तथा संजय पिता हुकुमचंद चौकसे को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 14 हजार 120 रूपये नगदी तथा
ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05
फरवरी 2017 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुगंध नगर सुरेश यादव का मकान, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, सुगंधा नगर निवासी बबलू पिता शिवराम कडोले तथा बजरंग नगर निवासी
अर्जुन पिता शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18
हजार 250 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक
05 फरवरी 2017 को 17.15 बजे, सतपाल
की किराने की दुकान के पास ग्राम माचला, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें,
तलाई
ग्राम माचला इंदौर निवासी सतपाल उर्फ दिलीप पिता रमेश ठाकुर पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05
फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी गुण्ड के पास,
इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मायाबाडी दुनावा बैतूल हालछोटा
बागंडदा सोनू पाटिक का मकान निवासी प्रकाश पिता मिनकल उईके तथा पिपली पाटी उदय नगर
निवासी सुनील पिता हुकुमसिंह जगदाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
एक-एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05
फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत,
इंदौऱ
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1/14 नंदानगर निवासी
दिनेश उर्फ गोलू पिता केशर सिंह कुशवाह तथा 86 हुकुंमचंद
कॉलोनी निवासी सन्नी उर्फ आनंद पिता संजय सानसन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
06 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 37 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
14
आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 05 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 04 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को
07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 50
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 फरवरी 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक
05 फरवरी 2017 को 19.55 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर महूनाका चौराहा, इंदौर सेअवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 227 ए विदुर नगर निवासी कमल पिता कल्लू
जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की
13 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05
फरवरी 2017 को 17.10 बजे, ग्राम पुवाइलादाई से अवैध शराब बेचते
हुये मिलें, यही के रहने वाले विक्रम बलाई पिता हीरालाल
बलाई पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment