Monday, February 6, 2017

नकबजनी करने वाली अंतरप्रांतीय पारदी गैंग, क्राईम बा्रंच की गिरफ्‌त में, गिरोह से लाखों रूपयें मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व 8 मोबाईल फोन बरामद


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदतों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इस प्रकार के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिये पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो. युसुफ कुरैशी एंव अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह को विशेष कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।  उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम डीएसपी उपाध्याय एवं निरीक्षक नलिन बुधौलिया एवं अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाकर, इस टीम को पारदी एंव कंजरों के गिरोह पर नजर रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा चोरी व नकबजनी के अपराधों में लिप्त रहने वाले अपराधियों पर नजर रखते हुए, पूर्व में थाना सदरबाजार, हीरानगर एवं लसूडिया में पारदी गैंग द्वारा की गई बारदातों के फरार आरोपी सफर पारदी एंव राहुल उर्फ चौहान पारदी की गैंग पर सत्‌त नजर रखते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अंतरप्रातीय पारदी गिरोह का मुखिया सफर पारदी ने महिलाओं व बच्चों की टीम तैयार कर इंदौर शहर एंव आसपास के जिलों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने के लिये, माला-मोती एंव फुग्गे बेचने के बहाने सूने मकानों की टोह लेकर मौका मिलते ही दिन व रात में वारदातें कर रहे हैं। उक्त गिरोह के सदस्य जिनमें महिलायें भी शामिल है, कनाडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नं. 140 में वारदात करने की नियत से घूम रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा पुलिस थाना कनाडिया की मदद से बडी लगन व मेंहनत से कनाडिया थाना क्षेत्र में नजर रखी तो चोरी की घटनाओ के अंजाम देने के लिये स्कीम नं. 140 में झाडीयों में कुछ लोगों के छुपे होने का पता चला। इस पर पुलिस द्वारा झाड़िया में से बातचीत की आवाज आने पर घेराबंदी की गई तो झाडीयों में 04 बदमाश सब्बल व नकब लगाने के औजार आदी लेकर मिले, जिनमे पारदी गिरोह का सरगना सफर उर्फ रज्जात गिरोह के महिला सदस्यों सहित मिले।
पुलिस द्वारा इन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने नाम 1. सफर उर्फ रज्जात पिता रामप्रसाद पारदी निवासी ग्राम कटकिया सांवेर, 2. चौहान उर्फ राहुल पिता इदराम निवासी ग्राम कटकिया सांवेर, 3. अजय पिता रामप्रसाद पारदी निवासी सदर, 4. भवानी सिंह पिता इदराम पारदी निवासी सदर, 5. बम्बई बाई पति तिलक सिंह पारदी निवासी सदर, 6. गुजरन बाई पति सफर निवासी सदर होना बताया। उक्त गिरोह के द्वारा पुलिस थाना कनाडिया, सदरबाजार, एरोड्रम, परदेशीपुरा एवं विजय नगर थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदातें करना कबूल किया। पुलिस चोरी की घटनाओं मे चोरी गया मश्रुका जिसमें सोने-चांदी के कई लाखों रूपये मुल्य के जैवरात एंव 08 मौबाईल आरोपीयों की निशादेही पर बरामद किये गये तथा आरोपीयों द्वारा चोरी के माल को नितिन पिता दिनेश सोनी निवासी धरमपुरी को बेचना बताया है, जिससे भी चोरी का बेचा गया मश्रुका जप्त कर गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपीयों द्वारा शहर के अन्य थाना क्षेत्रों एवं गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी चोरी करना कबूल किया है जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है तथा संबधित प्रदेश की पुलिस से संपर्क कर सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमे कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

उक्त अन्तरप्रान्तीय नकबजन गिरोह को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment