Wednesday, September 21, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 21 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 21 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 151 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



18 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 18 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रणजीत हनुमान मंदिर के सामने आम रोड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 167 सांई बाबा नगर इंदौर निवासी धमेन्द्र पिता माणकचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5260 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कलदिनांक 20 सितम्बर 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर की आड से ग्राम भील मोहल्ला गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली भील मोहल्ला गवली पलासिया निवासी भगवन्ती बाई पति बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 09.55 बजे, ग्राम कालासुरा भैरूजी मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें यही के रहने वाले सोनू पिता कनीराम मालीवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 06.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अभिषेक होटल के पास पंचमूर्ति नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले अज्जू उर्फ अजय पिता महेश बागे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एकचाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 23.15 बजे, स्मृति टॉकीज के सामने नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 145 नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर निवासी शहनवाज उर्फ शानू पिता रमजान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक सतूर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment