Wednesday, September 21, 2016

नगर सुरक्षा समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-आज दिनांक 21.09.16 को इन्दौर पुलिस द्वारा शहर के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एव स्वंयसेवी नागरिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कायक्रम व उनके द्वारा विगत त्यौहारों के दौरान पुलिस के साथ किये गये जनसहयोग पर आभार कार्यक्रम का आयोजन, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के मुखय आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवन्द्र पाटीदार व श्री रूपेश द्विवेदी, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री विनय प्रकाश पॉल, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा नगर सुरक्षा समिति के संयोजक श्री रमेश शर्मा व अन्य पदाधिकारीगणों की उपस्थिति में लगभग 1000 सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस दौरान उपस्थित नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारीगणों एवं सदस्यगणों को संबोधित करते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम विगत त्यौहारो में व समय-समय पर नगरसुरक्षा समिति द्वारा इन्दौर पुलिस को किये जा रहे महत्वपूर्ण जनसहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया तथा बताया कि इन्दौर शहर में विगत माह मनाये जाने वाले गणेश उत्सव त्यौहार के दौरान नगर सुरक्षा समिति के 1700 सदस्यगणों द्वारा कानून व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था में महत्वपूर्ण जनसहयोग दिया गया, जो अपने आप में अत्यंत सराहनीय है। नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा भविष्य में भी आगामी त्यौहारों व कानून व्वस्था एवं पुलिस व्यवस्था में रिकार्ड स्तर पर लगभग 5000 सदस्यों की संखया में इसी प्रकार इन्दौर पुलिस को जनसहयोग किया जाये, जिससे यह राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल कायम करे, यह आशा व्यक्त की। उन्होने नगर सुरक्षा समिति के द्वारा किये जा रहे जनसहयोग को प्रोत्साहित करते हुए, प्रत्येक तीन माह में एक स्मारिका जारी करने के निर्देश दिये गये, जिसमें नगर सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे अच्छे व सराहनीय कार्यो का उल्लेख किया जायेगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार तथा नगर सुरक्षा समिति संयोजक श्री रमेश शर्मा द्वारा भी नगर सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारें मे बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।








No comments:

Post a Comment