इन्दौर -दिनांक 02 मई 2014- पुलिस अधीक्षक-पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि आज दिनांक 02 मई 2014 को थाना एरोड्रम अन्तर्गत फरियादिया श्रीमती सुनिता सिकरवार पति दानवीर सिंह सिकरवार (50) निवासी 75 कालानी नगर इन्दौर के मकान से दिन के 01.30 से 03.30 के बीच, जब वह मकान में ताला लगाकर पड़ोस में बैठने चली गई थी, तो जब वह वापस लौटकर आई तो घर का ताला खुला मिला, उनके दरवाजा खोलते ही दो महिलायें हाथ में सामान लेकर भागी, जिनमें से एक लड़की को श्रीमती सिकरवार ने पकड़ लिया लेकिन दूसरी लड़की भाग गई, इनके चिल्लाने पर किसी व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। जिसकी सूचना पर तत्काल पीसीआर, चीता के जवान तथा थाने का बल ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पकड़ी हुई महिला रोहिताना उर्फ मोसीतान पति विशाल गोसाइ (19) निवासी व्यास नगर इन्दौर को थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि रोहिताना की बहन अक्षिता पिता अनिकेश गोसाइ (18)निवसी व्यास नगर के साथ मिलकर कबाड़ा बीनने की आड़ में सूने मकानो में चोरी करती है, आरोपियां रोहिताना का पति विशाल भी इन ताला लगे मकानों में चोरी करने में माहिर है, इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी गया सोने-चांदी का जेवरात कीमती 5 लाख रूपयें के सामान की बरामदगी कर ली है।
आरोपियाओं से पूछताछ करने पर बताया कि वह कचरा बीनने का काम करती है तथा विशाल भी कबाड़े का काम करता है, वे जिन मकानो में ताला लगा हुआ होता है, उन्हे चिन्हित करती थी एवं मौका पाकर महिला साथी के साथ टामी से ताला तोड़कर घरो में चोरी की घटना को अंजाम देती थी। चोरी की घटनाओं में उसका पति विशाल भी सहयोग करता था। उक्त दोनो महिलाओं ने इस घटना के अतिरिक्त भी चोरी करने की बात बताई है जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी के नेतृत्व में उनि डामोर, उनि आर.एस. तोमर, आर. शिवकुमार, आर. राजेश आर. जीतू सरदार, महिला आर. रूद्रावति तथा पीसीआर के प्रआर रूपसिंह भदौरिया, प्रआर विजय की सराहनीय भूमिका रही।
उक्त घटना के संबंध में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीविनय प्रकाश पॉल तथा थाना प्रभारी अशोक तिवारी ने जनता से आग्रह किया है कि उनके मोहल्ले में दोपहर में कचरा एवं भंगार बीनने वाली महिलाओं तथा कबाड़ एवं रद्दी खरीदने वाले लोगो पर विशेष निगाह रखे, क्योंकि ऐसे व्यक्ति ही सूने मकानों में ताला लगा देखकर चोरी करते है तथा उन्होने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे लोग जो दिन में नौकरी करने जाते है, वह अपने घरो में कीमती सामान न रखे, यदि घर पर ताला लगाकर जायें तो अपने विश्वसनीय पड़ोसी को बताकर जावें।
No comments:
Post a Comment