Sunday, July 1, 2018

जिला बदर बदमाश, अवैध हथियार सहित पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार




इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2018-शहर मे अपराध व अपराधियों पर नियत्रंण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र के सक्रिय गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रख, सखत व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पलासिया द्वारा एक जिला बदर बदमाश को अवैध हथियार (चाकू) सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज कोदिनांक 30.06.18 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि, क्षेत्र का जिला बदर बदमाश सैंकी उर्फ सिद्धार्थ, थाना क्षेत्र में घूम रहा है।  उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पलासिया की टीम द्वारा बारा पत्थर हनुमान मंदिर के पास से उक्त बदमाश सैंकी उर्फ सिद्धार्थ पिता प्रहलाद कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी 348 बड़ी ग्वालटोली इंदौर को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अवैध हथियार (चाकू) मिला, जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्त में लिया गया।
आरोपी सैंकी क्षेत्र का सक्रिय बदमाश है, जिसके विरूद्ध विभिन्न प्रकार के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये आरोपी को जिला बदर किया गया था। आरोपी उक्त जिला बदर अवधि की अव्हेलना कर क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था। अतः आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का एवं धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम का पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment