Sunday, July 1, 2018

लबें समय से फरार स्थाई वारंटी अवैध हथियार सहित पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर- दिनांक 01 जुलाई 2018- शहर के विभिन्न थानों मे पंजीबद्ध प्रकरणों के फरार एवं स्थाई वारटियों की धरपकड कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री अखिलेश रैकवार के निर्देशन में थाना प्रभारी गांधीनगर श्रीमति नीता देअरवाल व उनकी टीम द्वारा एक वारंटी को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
       दिनांक 01.07.18 को थाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर के माध्यम से सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सुपर कोरीडोर बडा बांगडदा चौराहें पर अपने दाहिनें हाथ मे एक छुरा लेकर आने जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा हैं। जिसने लाल कलर की टीशर्ट व काली लोवर पहन रखी है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचे जहां पर मुखबिर के बतायें हुलियें का एक व्यक्ति हाथ मे एक छुरा लियें हुए मिला जिसें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया। पुछताछ करनें पर अपना नाम अमित पिता रवि डागर निवासी नया बसेरां नगीन नगर इन्दौर हाल मुकाम भौई मोहल्ला हातोद का होनाबताया। आरोपी का पता करनें पर वह 10-12 वर्षो से फरार चल रहा है, जो पुलिस थाना हातोद का सुचीबद्ध गुडा है। बदमाश के विरूद्ध पुलिस थाना हातोद, एरोड्रम एवं जिलें के अन्य थानों मे वारंट है।
       उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधीनगर श्रीमति नीता देअरवाल, प्रआर 04 पुष्पराज, आर विजय, आर दिनेश की सराहनीय भुमिका रही।



No comments:

Post a Comment