इन्दौर -दिनांक 04
जून 2018 - पुलिस थाना कनाडिया पर दिनांक 03.06.18 को एमवायएच इन्दौर से सूचना मिली की भूरी टेकरी में रहने वाली शीतल
पति राजा उर्फ विक्रम मराठा एवं घायल का भाई सागर पिता दिलीप इंगले, राजा उर्फ विक्रम
मराठा उम्र 21 साल निवासी के ब्लाक 210 आईडीया मल्टी, भुरी टेकरी इंदौर
को घायल अवस्था मे लेकर आये है। डाक्टरो द्वारा चेक करने पर राजा उर्फ विक्रम की
मृत्यु होना बताया। उक्त सूचना पर पुलिस थाना कनाडिया पर मर्ग क्रमांक 32/18 धारा 174 जा.फो कायम कर जांच मे
लिया जाकर थाना कनाडिया पर अपराध क्रमांक 218/18 धारा 302,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया
। पुलिस टीम के द्वारा घटना के तारतम्य मे घटना घटित होने की जांच करने पर पता
करने पर पता चला कि आरोपी दिनेश व जितू उर्फ जितेन्द्र का मृतक की बहन से अवैध
संबंधो को लेकर विवाद हुआ था उक्त विवाद के संबंध मे ही मृतक राजा उर्फ विक्रम, आरोपी जितू उर्फ
जितेन्द्र को समझाने गया था इसी बात पर मृतक राजा उर्फ विक्रम का आरोपी जितू उर्फ
जितेन्द्र नाईट्रा व उसके दोस्त दिनेश से विवाद हुआ। विवाद के दौरान जितू नाईट्रा
ने मृतक विक्रम उर्फ राजा को पकड लिया व दिनेश ने उसके सीने मे चाकू मारकर भाग गये
थे।
उक्त घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई। घटना की
गम्भीरतां को देखते हूए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र
के द्वारा तत्काल फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दियें गये। उक्त निर्देशो
के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी वे अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री शैलेन्द्र कुमार चौहान के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक
खजराना इन्दौर श्री मनोज रत्नाकर द्वारा थाना प्रभारी कनाडिया श्री एम.एल. चौहान
के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु समुचित
दिशा निर्देश दियें गयें।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की पतारसी कर, त्वरित कार्यवाही
करते हुए रात्रि मे दोनो आरोपियो 1.दिनेश बसोड पिता अमरसिह बसोड उम्र 20 साल नि. 201 जे ब्लाक आईडिया
मल्टी भूरी टेकरी इन्दौर 2.जितू नाईट्रा उर्फ जितेन्द्र शर्मा पिता गणेश राम शर्मा उम्र 25 साल निवासी 320 जे ब्लाक आईडीया
मल्टी भुरी टेकरी इन्दौर को घेराबंदी कर पकडा गया।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया श्री एम.एल. चौहान, सउनि सुनील रैकवार, सउनि नितिन भालेराव, आर 1525 प्रदीप पटेल, आर विनोद यादव, आर तुषार रावत, आर नागेश चौहान, आर सुनील मालवीय, आर जिशान एहमद, आ. अवधेश अम्ब का
उल्लेखनिय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment