Saturday, April 18, 2020

इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिये, इंदौर पुलिस द्वारा प्रशासन के साथ मिलकर किये जा रहे पूर्ण प्रयास डीआईजी इंदौर द्वारा कलेक्टर इंदौर के साथ दौरा कर लिया, व्यवस्थाओं का जायजा




इन्दौर दिनांक 18 अप्रेल 2020 - वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, सभी प्रशासन, पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभाग जनहित में इस वैश्विक महामारी से लड़ रहे है और इसे हराने के लिये दिन-रात एक कर रहे है। इसी के तहत आज पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह के साथ राबर्ट नर्सिंग होम में स्थापित किये जाने वाले कोविड केयर सेंटर का दौरा किया गया। वहां की व्यवस्थाओं को देखा और उसके लिये जरूरी आवश्यक संसाधनों आदि कें संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं के साथ वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।

                इसके पश्चात उक्त अधिकारीगण कार्पोरेट हाउस स्थित कोविड केयर कलेक्टर हेल्प लाईन सेंटर पर भी पहुंचे और वहां लोगों की समस्याओं के निदान एवं उनकी सुविधाओं हेतु की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर, वहां संबंधितों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।




No comments:

Post a Comment