इन्दौर-दिनांक
12 जनवरी 2018- शहर मे हो रही वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगानें व आरोपियों की
पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा द्वारा दियें गये हैं।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक जूनी इंदौर श्री वसंत मिश्रा के द्वारा थाना प्रभारी भंवरकुंआ श्री शिवपाल
सिंह कुशवाह के निर्देशन में पुलिस थाना भवंरकुआं, द्वारकापुरी,
चदंन
नगर व अन्नपूर्णा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो पहिया वाहन चुराने वाली एक गैंग
का पर्दाफाश कर, 17 दोपहिया वाहन सहित 7 आरोपियों को पकडनें में
सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस
को मुखबिर तंत्र के माध्यम से इन्दौर शहर में विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहन
चुराने की वारदातों को अंजाम देने वाली किसीबाहर के गैंग के बारें में कुछ सूचनाएं
प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन कर, टीम को ग्राम
चाकरूद थाना गंधवानी जिला धार के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की
सूचना के आधार पर संदेही राहुल पिता सरदार भूरिया उम्र 19 साल नि. ग्राम चाकरूद
थाना गंधवानी जिला धार को घेराबंदी पकडा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी सें चोरी की
गाड़ियों के बारे में पूछताछ करनें पर उसनें अपने अन्य साथियों के साथ इंदौर से
गाड़ियों को चोरी करना कबूल किया और बताया कि वह गाड़ियों को चोरी करके उन्हे कम
दामों पर बेचने के लिए अपनें व अपनें साथियों के घरों मे रखे हुए हैं। आरोपी के
बतायें अनुसार पुलिस टीम द्वारा उसके अन्य साथी 1. अजय पिता नारायण भूरिया उम्र 19
साल, 2. रवि पिता बंशीलाल रावत उम्र 19 साल नि. सदर, 3.
राकेश पिता दितिया भील उम्र 25 साल नि. बढ़िया इडरियापुरा थाना गंधवानी जिला धार,
4.
शिवराम पिता बिलाम सिंह उम्र 19 साल नि. ग्राम पिपलदा थाना गंधवानी जिला धार,
5.
महेश पिता भुवानभील उम्र 22 साल नि. सदर, 6. अनिल पिता रामसिंह भील उम्र 24 साल
नि. सदरको गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें सें 11 लाख रू
कीमत के कुल 17 दो पहिया वाहन जप्त कियें गयें है।
आरोपी
राहुल ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा 3-4 दिन पहले आईटी पार्क चौराहे पर से एक
होंडा लिवों मो. सा. न. एमपी 09-क्यूआर 4936 चोरी करना बताया। राहुल द्वारा बताया
कि उसनें उसी के गांव के रहने वाले अपने साथी अजय व रवि के साथ इन्दौर शहर के
विभिन्न स्थानों पर से 8 मोटर साईकल चुराई थी इन चुराई हुई मोटर साईकल को आपस मे
बाट लिया था। पुलिस टीम द्वारा आरोंपी राहुल के घर के पीछे से एक एवेंजर व हीरो
पेशन प्रों गाडी जप्त की गई। आरोपी अजय के घर से तीन बिना नंबर की मोटर सायकल जप्त
की गई जिसमें एक हीरो होडा स्प्लेंडर प्लस, अपाचे, व
पल्सर जप्त की गई हैं। आरोपी रवि के घर पर से तीन मो.सा. होंडा साईन एमपी
09-क्यूबी 2555, पल्सर एमपी11-बीबी 3470, हीरो पेशन प्रो
एमपी 09-क्यूबी 8423 जप्त की गई।
उक्त पकडाए गिरोह के अधिकतर आरोपी पढ़ाई करते है
तथा वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए एक सक्रिय गिरोह के रूप में
कार्यरत होकर इंदौर शहर तथा अन्य जिलों से चोरी कर रहे थे।आरोपियों के विरूद्ध
धारा 379 भादवि एवं सि.सि. क्र. 0/18
धारा 41 (1) (4) 102 जा.फौ. का पंजीबद्ध
कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों सें अन्य
वारदातों एवं साथियों के संबंध में पूछताछ की जा रही ह,ै जिससें अन्य
चोरी की गाड़ियों के बारें में पता चलने की उम्मीद है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री
शिवपाल सिंह कुशवाह, उनि नरसिंह यादव, सउनि रविराज
सिंह बैस, प्रआर.सुमेर सिंह, प्रआर. ज्ञानसिंह, आर.
जितेन्द्र सिंह परमार, आर.सुधीर
राय, आर. प्रदीप तथा अन्नपूर्णा के प्रआर. ब्रजभूषण, आर.रामनरेश,
थाना
चंदन नगर के उनि.के.एस.सोलंकी, आर. सुरेन्द्र, थाना
द्वारिकापुरी के आर. राकेश गुजराती की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment