Tuesday, March 29, 2011

२६ अपारदर्षी फिल्म लगे चार पहिया वाहनों सहित कुल ४४० वाहनों पर ३९,१५० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक २९ मार्च २०११- यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि ए.बी.रोड़,रिंगरोड़ तथा नगर के आन्तरिक मार्गो पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए २६  चार पहिया वाहनों में अपारदर्षी फिल्म लगी पायी जाने पर कार्यवाही की गयी।
         इसके साथ ही साथ नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १ टाटा मैजिक बिना परमिट चलते पायी गयी । ४ टाटा मैजिक रॉग पार्क होकर सवारी चढ़ाते उतारने पायी गयी ।
         आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ४४०  वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३९,१५०  रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १०२ रॉग पार्क होने पर, १३६ दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने, १८ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर अर्थदण्ड किया गया ,दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी चलते २९ वाहनों पर कार्यवाही की गयी, २५ वाहनों में नम्बर प्लेट नियमानुसार न होने पर कार्यवाही की गयी । चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन उल्लंघन करने पर ५७ वाहन चालकों पर तथा ४२ वाहन चालकों पर यातायात संकेत का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गयी, ५ वाहनों के चालकों  व्दारा  अनाधिकृत रूप से प्रेषर हार्न का उपयोग करने पर ।

No comments:

Post a Comment