Friday, December 7, 2018

अवैध रूप से ले जायी जा रही करीब डेढ़ करोड़ रूपयें कीमत की 1252 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कंटेनर सहित, पुलिस थाना खजराना द्वारा जप्त।



इन्दौर-दिनांक 06 दिसम्बर 2018- शहर में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब आदि की तस्करी के अपराधों पर नियंत्रण हेतु, इनकी अवैधानिक गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गये है॥ उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 इन्दौर श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा अवैध रूप से ले जायी जा रही करीब डेढ़ करोड़ रूपयें कीमत की 1252 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को कंटेनर सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 06-07/12/18 की रात्रि मे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनाडिया बायपास लाभगंगा गार्डन पास सर्विस रोड पर एक ट्रक आर.जे.-52/जी.ए-3178 खडा है, जो ट्रक संदिग्ध होकर उसमें कोई अवैध सामान भरा है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस थाना खजराना की टीम सूचना कीतस्दीक हेतु कनाडिया बायपास पर लाभगंगा गार्डन के पास सर्विस रोड पर पहुंचे तो वहां पर एक ट्रक कंटेनर अंधेरे में खडा मिला,  जिसके पीछे एक व्यक्ति ट्रक में कुछ रिपेयरिंग का काम कर रहा था तथा कंटेनर के पीछे के दोनों गेट खुले हुए थे। उस व्यक्ति ने अपने पास पुलिस को जैसे ही आते देखा वह एकदम से अंधेरे में बायपास से नीचे की तरफ उतरकर भागा जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया किंतु अंधेरे का लाभ लेकर वह कहीं भाग गया। पुलिस द्वारा ट्रक (कंटेनर) का निरीक्षण करने पर उसमें शराब की पेटिंया भरी होना पायी गयी तथा कंटेनर के कैबिन की तलाशी लेते भी कोई बिल्टी या बिल होना नही पाया गया। मुक्त कंटेनर को विधिवत थानें लाकर तलाशी ली गयी तो उसमें कुल 1252 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती करीब डेढ़ करोड़ रूपयें की पायी गयी, जिसे विधिवत धारा 34(2) का में जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कंटेनर, इसके चालक व मालिक एवं शराब आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंहठाकुर, उनि शिवकुमार मिश्रा, प्र.आर.2806 हरीश, आर.पृथ्वीराज सिंह, आर.राजकुमार तथा आर.पंकज की महत्वपूर्ण एंव सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment