पुलिस तुकोगंज द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को हरिजन कालोनी न्यू पलासिया इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अनिल, विजय, राहुल,अनिल, रवि, मुकेश, महेन्द्र, दिनेश,राजू, महेश, राजेश, तथा पप्पू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४ हजार १८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को विधानगर झोपडपट्टी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बलीराम,दुलीचन्द, सुरेश, बालू, लक्ष्मण तथा केसरसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २३ फरवरी २०१० को सेठीनगर कम्युनिटी हाल के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आशिष पिता मनोहर सोलंकी,दिनेश पिता कमलसिह, आशिष पिता फूलचन्द, तथा वंशीलाल पिता पूरणसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ फरवरी २०१० को रोड नं. १२/८ नन्दानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले दिलीप पिता बाबूलाल, रितेश पिता सत्यनारायण, तथा चन्दन पिता समरनाथ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ हजार २२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २३ फरवरी २०१० को मालगंज टैम्पो स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजनगर इन्दौर निवासी हिम्मतसिह पिता भगवतीसिह कुमावत (४५), मालगंज इन्दौर निवासी जुगलकिशोर पिता राजेश्वर तिवारी (६०) तथा टाट्पट्टी बाखल इन्दौर निवासी सलीम पिता नूरमोहम्मद (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ५१२ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment