Wednesday, December 2, 2009

चैन स्नैचर व नकबजनी करने वाले गिरोह के पॉच सदस्य गिरफ्तार, तीन लाख रूपये का माल बरामद,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी एवं पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र, श्री मकरंद देउस्कर द्वारा शहर में हो रही चैन स्नैचिंग व नकबजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अति० पुलिस अधीक्षक (अपराध) अरविन्द तिवारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जितेन्द्रसिंह को चैन स्नेचरो को पकडने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिस पर एक टीम उप निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व मे आर० बलरामसिंह, राजभानसिंह, सुरेश मिश्रा, इफित्खार खान, मनीष, राकेश को संबंधित अपराधों की पतारसी हेतु लगाया गया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना अन्नपूर्णा के सुदामा नगर झोपड़ पट्टी में रवि आय से अधिक पैसा खर्च कर रहे हैं, इस सूचना पर रवि एवं प्रभू से पूछताछ की गई तो रवि द्वारा पूछताछ पर यह बताया गया कि उसने अपने अन्य साथी मिथुन और विनोद निवासी सुदामा नगर झोपड़ पट्टी के साथ मिलकर पिछले एक वर्ष से अन्नपूर्णा, छोटी ग्वालटोली, मल्हारगंज, चंदननगर, रावजीबाजार क्षेत्रों में अकेली जाती हुई महिलाओं की चैन स्नैचिंग की घटनाएं करना स्वीकार किया। सूचना की तस्दीक कर आरोपियों द्वारा ५ घटनाएं कबूल की जिनके कब्जे से सोने की ५ चैन व एक मोटर सायकल बरामद की गई। आरोपी रवि पिता राजू उम्र १८ साल नि० हसनपुर के अन्य २ साथी मिथुन एवं विनोद फरार हैं, जिनकी तलाश जारी हैं। आरोपी प्रभू पिता मडिया जाति मानकर (३०) नि० सुदामा नगर झोपड़पट्टी से पूछताछ की गई। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अन्नपूर्णा, छोटी ग्वालटोली, मल्हारगंज एवं आसपास के क्षेत्रों में सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी करते थे व उन घरों को निशाना बनाते थे जो २ से तीन दिन तक घर के ताले बंद दिखते थे, आरोपियों द्वारा चोरी करने के पूर्व चोरी की मोटर सायकल द्वारा रैकी करना बताया गया व चोरी करने में लोडिंग आटो रिक्शा का इस्तेमाल करते थे, आरोपियों से अब तक की पूछताछ में थाना अन्नपूर्णा के अप०क्र० ५००/०९ धारा ४५७,३८० भादवि व ५०९/०९ धारा ४५७,३८० भादवि, थाना मल्हारगंज के अप०क्र० ५५०/०९ धारा ३९२ भादवि, अप०क्र० ४८/०९ धारा ४५७,३८० भादवि, थाना छोटी ग्वालटोली के अप०क्र० २१८/०८ धारा ३७९ भादवि, अप०क्र० १९६/०८ धारा ३९२ भादवि, अप०क्र० ८२/०९ धारा ३८० भादवि आदि घटना कबूल की हैं और बताई गयी घटनाओं के संबंध में तस्दीक की जा रही हैं। आरोपी प्रभु द्वारा थाना अन्नपूर्णा की अप०क्र० ६७/०९ धारा ३७९ भादवि की मोटर सायकल नंबर एमपी ०९ जेएम २१९७ को चुराना भी स्वीकार किया है। पकडें गये आरोपियो के नाम- १. रवि पिता राजू गावड़े उम्र १८ साल नि० तेजपुर गड़बड़ी हाल हसनपुर, २. राजू पिता मोतीलाल ४५ साल नि० हसनपुर थाना मानपुर ३. सुनील पिता जंगलसिंह उम्र २२ साल नि० बीयरबार के पास अन्नपूर्णा ४. प्रभू पिता मडिया जाति मानकर उम्र ३० साल नि० सुदामा नगर झोपड़पट्टी ५. लखन पिता पदम २२ साल नि० सुदामा नगर झोपडपट्टी के कब्जे से अब तक २ मोटर सायकल, एक लोडिंग रिक्शा व लगभग २ लाख ५० हजार रूपये सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये जा चुके हैं। उपरोक्त आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, अभी इनसे और भी चैन स्नेचिंग व चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

No comments:

Post a Comment