Wednesday, January 25, 2017

पुलिस थाना कनाड़िया का शातिर बदमाश पवन उर्फ भय्यू, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 25 जनवरी 2017-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना कनाडिया द्वारा क्षेत्र के शातिर बदमाश पवन उर्फ भय्यू पिता राजेश नि. बायपास रोड इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्‌तार किया गया है।
                पुलिस थाना कनाडिया का शातिर बदमाश पवन उर्फ भय्यू थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर, क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। आरोपी के विरूद्ध झगडा मारपीट , अवैध वसुली व चौरी व नकबजनी के अपराध विभिन्न थानो पर 8 अपराध पंजीबद्द होकर न्यायालय मे विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी पवन उर्फ भय्यू को पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा आज दिनांक 25.01.17 को गिरफ्तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।
उक्त शातिर बदमाश को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्ददर्शन मे थाना प्रभारी कनाडिया श्री  जगदीश गोयल व उनकी टीम के उनि बलराम रघुवंशी सउनि नितिन भालेराव, सउनि सुनिल रैकवार , आरक्षक सत्यनाराण, आर सुमेरसिह की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment