इन्दौर-
दिनांक 04 अप्रैल 2018- शहर में मोबाईल चोरी/लुट की वारदातों
पर अंकुश लगाने व आरोपियों की पतारसी कर आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री
मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री
अमरेंद्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को ऐसे आरोपियों की पतारसी कर उनकी
धरपकड़ करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम
ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति एरोड्रम थाना
क्षेत्र मे चोरी का मोबाईल कम दामों में बेचने के लिये घूम रहा है। मुखबिर की
सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना एरोड्रम की मदद से मूखबिर द्वारा बताये
हुलिया के व्यक्ति को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेश पिता
राजेश गेहलोत उम्र 41 साल निवासी 83 देव धर्मटंकी
फिल्टर स्टेशन गांधीनगर इंदौर का होना बताया।आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से
एक मोबाईल माइक्रोमैक्स कंपनी एवं मोबाईल कवर के पीछे रखे हुये 550 रू
नगदी मिले। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी सुरेश ने थाना एरोड्रम क्षेत्र
से चोरी करना बताया। पुलिस टीम द्वारा थाना एरोड्रम पर मोबाईल के संबध में पता
करने पर उक्त मोबाइल के संबध में अप क्र 758/17 धारा 379
ताहि
का अपराध पंजीब़द्ध होना पाया गया। आरोपी सुरेश को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु
थाना एरोड्रम के सुपुर्द किया गया है। आरोपी सुरेश से पूछताछ जारी है जिसमें आरोपी
से अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment