इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 40 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 74
आरोपियों, इस प्रकार कुल 114 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03
आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 18 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को
03 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 69
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2018 को 02.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कस्तूरी सभाग्रह के पीछे स्कीम नं. 74 से
ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, कुनाल पिता
बालाराम राजा, राहुल पिता राजू माली को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 2140 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें
गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2018 को
22.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे
आरक्षण कार्यालय के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3/1
बाबा मनसब नगर खजराना इन्दौर निवासी मो. अमान पिता मो. आरीफ को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
23
आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 04 अप्रेल 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02
गैरजमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 66 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 05 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 अप्रेल 2018 को
02 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी तथा 66
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर केलू के ढाबे के पास रिंग रोड इन्दौर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 304 आईडिया मल्टी बंगाली चौराहा तिलक नगर
इन्दौर निवासी गौरव पिता गोपाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 450
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कालानी नगर सब्जी मंडी की दुकान की आड इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियोंमे लिप्त मिलें, 86 ई एफ चदंन नगर इन्दौर निवासी देवीसिंह
पिता बृजलाल राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा
उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, देवगुराडिया
इन्दौर निवासी अशोक पिता शिवनारायण जायसवाल और राहुल पिता उत्तमसिंह यादव और ग्राम
बिहाडिया खुडैल इन्दौर निवासी निर्भयसिंह पिता लालसिंह और ग्राम सनावदिया खुडैल
निवासी रवि पिता सुरेश वारेला और गांधीनगर दुधिया इन्दौर निवासी अभिषेक पिता
राजाराम ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर उत्तेडिया गांव मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम उत्तेडिसा निवासीअम्बाराम पिता सुरपाल
कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रू. कीमत की 5
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 05 अप्रेल 2018- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
04 अप्रेल 2018 को
11.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्मृति टाकिज
के पास सुभाष मार्ग इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 3/5
नार्थ गफुर खां की बजरिया इन्दौर निवासी सुरेश पिता लक्ष्मीनारायण प्रजापत को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2018 को 21.10 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर तारखेडी नाले के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, ग्राम सुतारखेडी निवासी सचिन पिता सुनिल शर्मा
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 04
अप्रेल 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम हासलपुर टेकरी के पास थानामानपूर इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भगवान दुबे का मकान कैलाश कालोनी
लक्ष्मी मंदिर के पास पीथमपुर निवासी धर्मवीर उर्फ राहूल पिता रामविलास चौधरी और
गांव खंडवा थाना सागौर धार निवासी दिनेश पिता भैरूलाल पटेल को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment