Thursday, April 5, 2018

अवैध हथियारो की तस्करी करने वाला फरार आरोपी, पुलिस थाना बेटमा की गिरफ्त में। आरोपी पुलिस थाना जीआरपी इन्दौर, थाना सैलाना रतलाम, थाना बडनगर उज्जैन व थाना देपालपुर के पंजीबद्ध अपराद्धों मे चल रहा था फरार आरोपियों के कब्जें से 10 अवैध हथियारों व 06 जिन्दा कारतूस जप्त किया गया




इन्दौर दिनांक 05 अप्रैल 2018- शहर मे अपराध नियंत्रण हेतु, शहर में अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत करने वाले व इनकी गतिविधियो मे संलिप्त रहने वाले अपराधियो की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री अशोक उपाध्याय के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना बेटमा द्वारा अवैध हथियारो की खरीद फरोखत करने वाले एक आरोपी को 10 अवैध हथियारों व 06 जिन्दा कारतूस के साथ पकडने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना बेटमा को द्वारा अपने मुखबिर मायूर कियें गयें। पुलिस टीम को सूचना मिली की क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में देशी कट्टे, पिस्टल रिवाल्वर की खरीद/फरोखत की जा रही है। पुलिस टीम को कार्यवाही के दौरान  मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बस से अवैध हथियार लेकर बेटमा तरफ आ रहा है जो मोथला फाटा पर उतरने वाला है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हूए मोथला फाटा इन्दौर धार रोड पर दबिश देकर आरोपी अजहर उर्फ शाहरुख उर्फ बकरा पिता शब्बीर खान उम्र 29 साल नि.गणेश मार्ग देपालपुर को अवैध हथियारो के साथ रंगे हाथो पकडा। जिससे 04 रिवाल्वर, 03 देशी पिस्टल मय 03 जिंदा कारतूस के तथा 03 देशी कट्टे 12 बोर मय 03 जिंदा कारतूस के जप्त किये है। आरोपी सेप्राथमिक पूछताछ मे ज्ञात हुआ है कि आरोपी भारी पैमाने पर अवैध हथियार सप्लाय करता है, तथा राजस्थान से अवैध हथियार प्राप्त करता है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अजहर का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर हथियार सप्लाय करने वाले आरोपीयों के बारे मे अन्य जानकारी प्राप्त की जावेगी, जिनसे भारी मात्रा मे अवैध हथियार मिलने की संभावना है।
आरोपी अजहर उर्फ शाहरुख उर्फ बकरा आदतन अपराधी होकर इसके विरुद्ध कई संगीन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के विरुद्ध थाना जीआरपी इन्दौर मे अपराध क्र. 08/16 धारा 25, 27 आयुध अधिनियम, थाना सैलाना जिला रतलाम मे अपराध क्र. 04/17 धारा 25, 27 आयुध अधिनियम तथा थाना बडनगर जिला उज्जैन मे अपराध क्र.718/16 धारा 354, 34 भादवि के दर्ज है। जिनमे आरोपी लम्बे समय से फरार है। इसके अतिरिक्त थाना देपालपुर मे भी 03 प्रकरण पंजीबद्ध हुए है। आरोपी के अन्य कई संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त होने की संभावना है जिसके सम्बंध मे जॉच की जा रही है। पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बेटमा श्री सीयाराम सिंह गुर्जर,उनि. बिहारी सांवले, सउनि. जितेन्द्र मिश्रा, प्रआर. 2418 मुकेश, प्रआर.344 श्रवणसिंह, प्रआर.1265 अविनाश, प्रआर. 2682 श्रीकृष्ण जाट, आर. 2190 योगेश, आर. 2924 राजेश, आर. 3000 ज्ञानेन्द्र सिंह, आर. 1208 शैलेन्द्र, आर. 3785 कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment