Monday, June 4, 2012

कट्‌टा अड़ाकर, मोटरसायकल छिनकर भागने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2012- थाना मल्हारगंज क्षैत्रांतर्गत कल दिनांक 03 जून 2012 को फरियादी अंशुल पिता अनिल कुमार शर्मा (22) निवासी 244/2 हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर ने रिपोर्ट की कि वह अपनी मोटरसायकल एमपी-09/एमएफ/2664 से पंचकुईया मंदिर पर दर्शन करने गया था तो वहॉ पर लखन जाट, पप्पू पेंटर, हीरा तथा उसके साथी ने रिवाल्वर अड़ाकर 10 हजार रूपयें की मांग की, अंशुल के पास नही होने पर उसने घर से देने को कहा तो हीरा उसके साथ गया लेकिन जब हीरा ने देखा कि उसके परिवार के सदस्य आ गये है तो वह अपने साथियों सहित फरियादी की मोटरसायकल लेकर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्व धारा 392,397 भादवि के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक एम.आई. कुरैशी की टीम, उपनिरीक्षक अजय सोनी, आरक्षक पवन पाण्डेय, मानसिंह, प्रमोदसिंह तथा जितेन्द्र सिंह द्वारा प्रकरण के चारो आरोपियों 1. लखन पिता ओमप्रकाश जाट (21) निवासी 21 कड़ाबिन इंदौर, 2. दुर्गाप्रसाद उर्फ पप्पू पेंटर पिताबाबूलाल लोधी (32) निवासी 134/6 जय भवानी नगर, 3. सचिन उर्फ काला पिता बाबूलाल प्रजापत (21) निवासी 84/4 जयभवानी नगर इंदौर तथा 4. हीरालाल पिता हुकुमचंद्र प्रजापत (27) निवासी 123 बिजासन कॉलोनी के पीछे ईट भट्‌टा इंदौर को गिरफ्तार कर फरियादी की मोटरसायकल एमपी-09/एमएफ/2664 तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल हीरोहोण्डा पेद्गान प्लस नं. एमपी-09/एनई/1008 व एक देशी कट्‌टा जप्त किया गया। प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट बढ़ायी गयी। आरोपियों का पुराना रिकार्ड भी है, पुलिस द्वारा विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment