Tuesday, August 11, 2020

पुलिस थाना राऊ द्वारा मात्र 20 मिनट मे नाबलिक दो वर्षीय बालक के मिलने पर, गुजरात उसके माता पिता से मिलाया



इंदौर- दिनांक 11 अगस्त 2020- पुलिस थाना राऊ की डायल-100 रपर दिनांक 10.08.2020 को कॉलर नुतन पिता घनश्याम सोमात्रे ने कॉल कर बताया कि राऊ बायपास पर स्थित सिलिकान वेली के पास दो वर्षीय लावारिस बालक रोते हुए मिला है, जो लगातार रोने के कारण किसी भी प्रकार की जानकारी देने में असमर्थ है।
            सुचना पर डायल-100 राऊ पर उपस्थित बल उनि अनिला पाराशर आर .1285 दिनेश सोलंकी पायलेट कपिल पटेल तत्काल पहुचे तथा बच्चे को चाय बिस्किट की व्यवस्था करवाते हुवे फ्रेंडली व्यवहार बनाते हुए उससे बात की। उक्त बालक ने अपने विषय जानकारी देते हुए अपना नाम पियुष बताया।
            उक्त बालक के सबंध में थाना प्रभारी राऊ तथा वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना दी गई । उक्त बालक के संबंध में जानकारी एकत्रित करते ज्ञात हुआ कि बालक का नाम पियुष पिता जितेन्द्र उर्फ जितु भाई यादव उम्र 37 साल निवासी हाल योगीनगर के पास हनुमान मंदिर मोरवी टु अडसरा तह व जिला सिवान थाना जलालपुर बिहार का होना ज्ञात हुआ तथा थाना मोरवी सिटी बी डीवीजन पर अपराध क्रमांक 1118900421165/2020 धारा 363 दिनांक 08/08/2020 को अपराध पंजीब्ध होकर संबधित थाने की एक टीम प्र.आर .261 क्रिपालसिगं चावडा प्र.आर .1097 रशीक भाई, ,आर वनीता 5099, उक्त दो वर्षीय बालक की खोज हेतु मध्यप्रदेश आये हुए हैं, जिनसे उनि अनिला पाराशर व उनकी टीम ने संपर्क किया व बालक के विषय में जानकारी दी तथा बालक के माता पिता का नम्बर लेकर विडियो कालिग कर माता पिता से बालक की बात करवायी गई जिससे उसके माता पिता संतुष्ट होकर थाना राऊ की उनि अनिला पाराशर मेडम व उनकी टीम को धन्यवाद दिया । बालक को थाना राऊ पर सुरक्षार्थ रखा गया तत्पश्चात मोरवी थाने की टीम आने पर विधिवित सुपुर्दगी की कार्यवाही कर दो वर्षीय बालक पियुष को प्र.आर .261 क्रिपालसिगं चावडा प्र.आर .1097 रशीक भाई म.आर.वनीता 5099 के सुपुर्द किया ।

            उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी के निर्देश मे उनि अनिला पाराशर . आर .1285 दिनेश सोलको , आर .2653 धर्मेन्द्र ओझा , म.आर .2182 शीतल द्वारा प्रकरण की गभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए एक लावारिस अपहृत बालक को उसके माता पिता तक पहुचाने मे सरहानीय कार्य किया ।



No comments:

Post a Comment