इन्दौर-दिनांक
13 फरवरी 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देशन में
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष कुमार अग्रवाल द्वारा लम्बे समय से फरार व 23
प्रकरणों में स्थायी वांरटी दोनों शातिर वाहन चोरों इमरान उर्फ गब्बर व अयाज उर्फ
सरवर खान को पकड़ने वालें जूनी इन्दौर थाने के पुलिस अधिकारीयों को पांच-पांच हजार
के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
ज्ञातव्य
है कि पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 12.02.17 को
प्रकरणों में वर्ष 2009 से फरार आरोपी इमरान उर्फ गब्बर
निवासी कमलापुर जिला देवास तथा वर्ष 2010 से
फरार आरोपी अयाज उर्फ सरवर खान निवासी कमलापुर जिला देवास हाल मुस्ताक मस्जिद के
पास सुहाना पार्क, खजराना, इंदौर
को गिरफ्तार किया गया था। उक्त दोनों आरोपी शातिर वाहन चोर होकर, लम्बे
समय से फरार थे तथा आरोपी इमरान के विरूद्ध 12
एवं आरोपी अयाज के विरूद्ध 11 स्थायी वारंट लंबित थे। पुलिस टीम
द्वारा इनकी पतारसी की गयी तो इनके भेष बदलकर, इन्दौर
के खजराना में रहने की खबर मिली थी, जिस
पर पुलिस टीम द्वारा आसूचना संकलन कर, इनके
ठिकानों पर दबिश दी गयी तो ये भेष बदलकर छुपने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हे
पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उक्त
शातिर आरोपियों को पकड़ने में सराहनी एवं उत्कृष्ट कार्य कर महत्वपूर्ण भूमिका
निभाने वाले पुलिस थाना जूनी इन्दौर सउनि जगन्नाथ शर्मा, प्रआर.
2742 अनारसिंह, आर.
207 नीरज तथा आर. 250
राजू के कार्य की प्रशंसा करते हुए, पुलिस
अधीक्षक पश्चिम द्वारा प्रत्येक को 5-5
हजार के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
No comments:
Post a Comment