Monday, February 13, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 13 फरवरी 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 13.02.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री गौतम कोठारी एवं श्री स्वप्निल कोठारी के साथ संवाद किया गया। 

श्री गौतम कोठारी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं : -
01. शहर के इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में चोरी होती हैं, तो चोरी का सामानस्क्रेप बेचने/खरीदने वालो द्वारा खरीदा बेचा जाता हैं। इस संबंध में इण्डस्ट्रीयल क्षेत्र में होने वाली चोरी को रोकने के लिए एक अलग सेल बनाया जावे, जिसमें उत्कृष्ट पुलिसकर्मी अनुसंधान करें, जिससे आने वाले समय में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सके।
                                                                                                   
02. शहर में सायबर क्राईम को रोकने के लिए एक रिसर्च सेंटर बनाया जावे, जहां पर एक्सपर्ट पुलिसकर्मी इन्वेस्टिगेशन करें ।

03. राऊ-पीथमपुर एवं महू-पीथमपुर मार्ग पर पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में रात्रि के समय कार्य करने वाले मजदूरो की सुरक्षा के लिए रात्रि रोड़ गद्गत कराने से सुरक्षा का वातावरण पैदा होगा ।

श्री स्वप्निल कोठारी के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है :-

01. स्कूलों व कॉलेजो से जब छात्राएं बाहर निकलती हैं, तब कुछ असामाजिक तत्व गेट के बाहर उपस्थित रहते हैं, जिससे छेडछाड़ जैसी घटनाएं होने की संभावनाएं बनी रहती हैं । इसे रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को स्कूल/कॉलेज बंद होते समय तैनात किया जावे, जिससे उक्त घटनाओं पर रोक लगाई जा सके ।

02. कॉलेजो में छात्रों से पुलिस का सीधा संवाद रखा जावे, जिससे भविष्य में बच्चें अच्छे नागरिक बन सके एवं अपराधिक गतिविधियों में उन्हें संलिप्त होने से बचाया जा सके ।


इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एव अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, निर्देश दिये गये कि, शिक्षण संस्थानों के आसपास बीट के पुलिसकर्मियों द्वारा अपने क्षेत्र में निरंतर विशेष निगाह रखते हुए, संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति पाई जाने पर उनके विरूद्व उचित वैधानिक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।



No comments:

Post a Comment