Saturday, August 31, 2019

एसपीसी के कैडेट्‌स ने तिंछा गांव पहुंच पढ़ाया, स्वच्छता का पाठ।




इंदौर- दिनांक 31 अगस्त 2019- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूलों बच्चों को इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस की सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही इन बच्चों को स्कूलों के शिक्षक व एसपीसी के प्रशिक्षकों द्वारा इन्दौर शहर एवं आसपास स्थित एतिहासिक महत्व व प्राकृतिक स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण करवाकर, आवश्यक जानकारियां प्रदान भी की जा रही है।
इसी श्रृंखला में कल दिनांक 30.08.19 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय मूसाखेड़ी इंदौर के एसपीसी के कैडेट्‌स को तिंछा गांव व फॉल का भ्रमण करवाया गया। बच्चों ने तिंछा गांव में पहुंचकर, गांव के निवासियों को सफाई अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो के बारें में बताते हुए, सभी को अपने शहर को स्वच्छ बनायें रखने के लिये ध्यान रखने वाली बातों की समझाईश दी गयी और साथ ही स्वच्छता पर बनाये गये पोस्टर्स का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की स्टेट कॉर्डिनेटर सुश्री अंजना तिवारी, पुलिस अधीक्षक फॉयर सर्विसेज इन्दौर, नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठकसोनी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर, उप पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री अजय बाजपेयी, तिंछा गांव के सरपंच श्री हिमांशु जी, शासकीय मूसाखेड़ी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती राशि परिहार सहित स्कूल की शिक्षिकाएं व सिक्का कॉलेज की मॉस कम्यूनिकेशन के छात्र-छात्राएं एवं एसपीसी कैडेट्‌स इस भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए। अधिकारियों द्वारा बच्चों को पर्यावरण सरंक्षण एवं जल के जीवन में महत्व को बताते हुए, उन्हे इसके प्रति जागरूक कर इनके सरंक्षण के लिये प्रेरित किया गया।
              बच्चो ने इस दौरान आस पास की हर चीज के बारें में बड़ी जिज्ञासा के साथ जानकारी प्राप्त की व खूब एन्जॉय किया गया।



No comments:

Post a Comment