इन्दौर -दिनांक 31 जुलाई 2013- इंदौर शहर मे मंदिरो व घरों मे लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम व बदमाशों को पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देश पर, अति पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पाल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर एस घुरैया एवं थाना प्रभारी अन्नपूर्णा नागेन्द्र सिंह बैस द्वारा टीम बनाकर सक्रिय होकर तलाश मे थी कि इन्हे दिनांक 30 जुलाई 2013 को उस समय सफलता मिली की थाना अन्नपूर्णा पुलिस द्वारा देवेन्द्र नगर नव निर्माणाधीन ब्रिज के पास एक मोटर साईकिल पर तीन बदमाश एक प्लास्टिक की केन मे कुछ ले जाते दिखे। टीम के द्वारा घेराबंदी पकडा गया। पूछतांछ करने पर इन्होने अपना नाम 1. कैलाश उर्फ चीना पिता जगदीश बंजारा 2. सुनील उर्फ बिट्ठल उर्फ काडा पिता कैलाश बलाई उम्र (25) 3. अंकित यादव उर्फ कैलाश यादव पिता सुरेश यादव बताया। तीनों बदमाशों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड है। इनके कब्जे से मोटर साईकिल क्रं. एमपी-09/एनएम/3600 से जाते हुए एम केन में विशेली शराब बरामद की गयी। तलाशी लेने पर कैलाश उर्फ चीना व अंकित के कब्जे से देशीकट्टे मय जिंदा कारतूस के जप्त किये गये है। ये पूर्व में चोरी के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुके है। मोटर साईकिल क्रं. एमपी-09/एनएम/3600 सुदामा नगर बी सेक्टर से चोरी करना बताया व उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाना स्वीकार किया तथा जिसका असल नं. एमपी-09/एमएच/2932 है। तीनो आरोपियों ने मंदिरों व घरों में चोरी करना भी स्वीकार किया है।
अंकित यादव के पिता के साथ मारपीट की घटना होने पर अंकित द्वारा कट्टा व कारतूस बदला ने लेने के लिये रखना बताया। बदमाश कैलाश उर्फ चीना मंहगे मोबाईल फोन चोरी करना, अन्नपूर्णा क्षेत्र के 9 मंदिरों में चोरी की घटना में विगत 2 से 3 माह से फरार था।
तीनो बदमाशों से वारीकी से पूछताछ कर पतारसी करने पर इनसे 13 मोबाईल फोन जिसमे तीन सेमसंग, तीन नोकिया, तीन स्पाईस, तीन चाईना व एम ब्लेकबेरी कंपनी का तीन कैमरे ओपटियों कंपनी के व मंदिरो से चोरी किये गये 250 रूपये चांदी की चिल्लर, 1750 रूपये, चांदी के चार दिये, चांदी के चार सिक्के, चांदी के तीन पायेजेब व एलसीडी बरामद की गयी। उक्त आरोपियो से बारीकी से पूछतांछ की जा रही है।
बदमाशों को पकडने में थाना अन्नपूर्णा के सउनि बाबूसिंह कुशवाह,सउनि रामाधर यादव प्रआर. हुकुम शर्मा, आर मनोज औझा, सैनिक क्षिरसाबर की विशेष भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment