Tuesday, May 18, 2021

अवैध शराब का आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


––क्राईम ब्रांच और थाना चंदन नगर इंदौर की संयुक्त कार्यवाही।


––आरोपी के कब्जे से 14 पेटी देसी मसाला शराब व एक स्विफ्ट कार  जप्त।


––कोविड-19“ के  व्दितीय संक्रमण लहर के संबंध में शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों एवं प्रोटोकाल का किया जा रहा है उल्लंघन ,“कोविड “ संक्रमण को बढाने हेतु किया गया कार्य ।


 इंदौर दिनांक 18 मई 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं अवैध शराब व मादक पदार्थ संबंधी अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री महेशचन्द्र जैन एवं (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे  अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। 

      इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घटाबिल्लौद जिला धार तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में दो पुरुष एक महिला अवैध रूप से शराब लेकर कार में लेकर इंदौर शहर के नवदापंथ चंदननगर तरफ आने वाले हैं उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए क्राइम ब्रांच इंदौर व थाना चंदन नगर की संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर कार को आते देख जिसे रोकने पर कार चालक ने तेजी से भगाने का असफल प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर रोका गया, इसमें ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ में अपना नाम 1.भारत पिता आत्माराम पांडे उम्र 36 साल निवासी 317 करोल बाग थाना बाणगंगा जिला इंदौर  एवं ड्राइवर सीट के बगल में बैठी महिला ने अपना नाम 2.आकांक्षा पिता दिनेश जाटव उम्र 21 साल निवासी 120 मालवीय नगर थाना विजय नगर इंदौर बताया एवं पीछे की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम 3.दिनेश पिता राधेश्याम परमार उम्र 34 साल निवासी पंथ पिपलाई आलमपुर होना बताया, कार के पीछे की तलाशी लेते उस में अवैध रूप से रखी हुई 15 पेटी देसी मसाला शराब की मिली जिस के संबंध में प्रारंभिक रूप से पूछने पर कोई वैध लाइसेंस क्रय विक्रय का होना नहीं पाया। 

मुख्य आरोपी भारत जो इलेक्ट्रिशियन का काम करता है किंतु लॉकडाउन में रुपयों की आवश्यकता होने पर लालच में आकर शराब की तस्करी करने लगा एवं जब तो शुद्ध स्विफ्ट कार भी भारत के ही नाम की थी एवं आकांक्षा महिला होने का कारण रास्ते में पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए कुछ रुपयों की खातिर परिवार के रूप में एक साथ दिखाने के उद्देश्य मुख्य आरोपी भारत के पास बैठी थी एवं तीसरा आरोपी दिनेश मुख्य आरोपी भारत का मित्र है जो कि शराब की तस्करी में पार्टनर करने के उद्देश्य लेकर रुपए कमाने के लिए भारत के साथ था।


 उक्त तीनों आरोपियों से 14 पेटी देसी मसाला शराब एवं एक स्विफ्ट कार(कुल कीमत करीब 3,50,000/-) जप्त कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदन नगर में अपराध क्रमांक 346/21आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(2)का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी से  शराब के स्त्रोत एवं खपत के संबंध मेंसंबंध में पूछताछ की जा रही है और भी आरोपी होने की संभावना हैl





No comments:

Post a Comment