इन्दौर-दिनांक 18 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 18 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 359 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
328 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 328 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना दिनांक 17 मई 2021 कों 19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चूडी वाली गली जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मोहसिंन खान , सदाम, नौशाद, फैयाज, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 390 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना भंवरकुआं दिनांक 17 मई 2021 कों 16.10 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रार्थना तौल काटा के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पंकज, छोटू, चिन्टु, रमेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 900 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना खुडैल दिनांक 17 मई 2021 कों 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवाीसिंह के टपरे रेणुका टेकरी के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अखिलेश मेहरा, गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकांेगंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांेमा की फेल वर्फ वाली के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 118/1 गांेमा की फेल निवासी आकाश मीणा और 147 जगजीवन राम नगर निवासी विकाश मीणा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7400 रुपयें कीमत की 74 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रमेश, उधम, जयेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 20000 रुपयें कीमत की 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाटीदार होटल के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 141 चितावद शिव मंदिर के पास निवासी सागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 2760 कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 307 व्यास नगर लास्ट निवासी राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1000 कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 21.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंमरोल रोड ओवर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 144 सिंमरोल रोड निवासी रोहन कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 240 रुपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 21.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दतोदा रोड हरसोला माता जी मंदिर के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निलेश भारुड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 4000 रुप्यें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सावंेर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 20.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुडाना के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कुडाना निवासी रमेश और रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 7000 रुप्यें कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास और बिचैली हप्सी बायपास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 157 टीन श्ेाड भूरी टेकरी निवासी आकाश और ग्राम अम्बामुलिया निवासी निलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 43000 कीमत की 43 क्वाटर व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणा प्रताप नगर के पास से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 301 वाल्मीक नगर निवासी अजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिल, शांताबाई, मुरली बाई, पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 रूपयें कीमत की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुंजारा के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गुंजारा निवासी रुपसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 3500 रूपयें कीमत की 35 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 11.15 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राममंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, ग्राम इटावा निवासी भगवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध तलवार जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनंगंज द्वारा कल दिनांक 17 मई 2021 कों 12.0 बजंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवीय नगर चैराहा महू के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिल, सोनवाय निवासी ईसराईल पटेल और सदाम पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें अवैध छुरे जप्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
No comments:
Post a Comment