इन्दौर-दिनांक
18 फरवरी 2019- शहर
में अपराध व अपराधियो पर नियत्रंण हेतु, इंदौर
शहर की नवागत वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के निर्देशन मे इन्दौर
पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये विशेष अभियान चलाया
जा रहा है। इसके तहत विभिन्न थाना क्षेत्रो मे स्थान बदल बदल कर चेकिंग कराई जा
रही है। जिसमें मूलतः असामाजिक तत्वों हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा
तत्वो पर फोकस कर उनकी हर गतिविधि पर नजर रख, अवैध
शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ आदि अवैधानिक
गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है और साथ ही थाना क्षेत्र मे स्थित बदमाशो की
प्रभावी चेकिंग कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
इसी
अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के नेतृत्व मे अति.
पुलिस अधीक्षक जोन-1 इंदौर श्रीमती वाहिनी सिंह, अति.
पुलिस अधी. जोन-3 श्री प्रशान्त चौबे व नगर पुलिस
अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमति ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज
श्री सुबोध श्रोत्रिय व उनकी टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए, एक
मोबाईल स्नेचर की गैंग को लगभग 3 लाख 50
हजार रुपये कीमत के 16 मोबाईल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त
हुई है।
पुलिस थाना संयोगितागंज की टीम द्वारा क्षेत्र
में गुंडे बदमाशों पर अंकुश हेतु सघन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरानजिम खाना क्लब
के पास एक संदिग्ध लडके को रोकने का प्रयास किया गया जो चैकिंग मे नही रुकते हुये
गाडी तेज चलाकर भागने लगा। जिस पर से पुलिस फोर्स द्वारा इलाके मे नाकाबंदी करके, घेराबंदी
कर संदिग्ध युवक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा उससे पूछताछ करते अपना नाम अल्फेज उर्फ
राजा उर्फ पापी पिता अकील अहमद उम्र 20
वर्ष निवासी खजराना बताया। आरोपी से हिकमतअमली से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह
और उसके साथी रिजवान पिता अकीम मोहम्मद और साहिल पिता जमालउद्दीन निवासी खजराना
सूने रास्तो पर लोगो से मोबाईल छीन कर भाग जाते थे और मोबाईल को बेच कर मिले पैसो
से ऐशो आराम करते थे
अल्फेज
ने बताया कि उन तीनो ने मिलकर एम.वाय.एच के सामने, एम.जी.एम
मेडिकल कालेज के सामने, मालवीय पेट्रोल पम्प रोबोट चोराहा
बर्फानी धाम के पास व अन्य कई जगहो पर मोबाईल छीने है। आरोपी अल्फेज से लाल रंग की
मोटर साईकिल एवं आरोपी के घर से 16 मोबाईल जप्त किये गये है। जप्त किये
गये मोबाईल मे एप्पल, वीवो, ओपो, सेमसंग
, एमआई कम्पनियो के मोबाईल प्राप्त किये गये है।
गैंग
के मुखय आरोपी अल्फेज पूर्व मे जिला देवास के थाना सिविल लाईन के अपराधक्र. 365/18
धारा 392 भादवि मे गिरफ्तार होकर देवास जेल मे निरुध्द
होकर जमानत पर बाहर था और इन घटनाओं को अंजाम दिया था। अन्य आरोपी साहिल एवं
रिजवान भी अपराधिक पृष्ठभूमि के है, जिसमें
आरोपी रिजवान पर थाना पंढरीनाथ का अप.क्र. 143/13
धारा 294.323.506.34 भादवि तथा साहिल अप.क्र. 25/16
धारा 354.294.506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी से थाना संयोगितागंज के अपराध क्र. 68/19
धारा 392 भादवि व अपराध क्र.69/19
धारा 382 भादवि, थाना
विजय नगर के अपराध क्र. 141/19 धारा 382
भादवि, थाना खजराना के अपराध क्रमांक 169/19
धारा 392 भादवि अपराधो के मोबाईल जप्त किये गये है तथा
शेष मोबाईल की पतारसी की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी के गैंग के अन्य आरोपियो
की तलाश की जा रही है। साथ ही आरोपी से मोबाईल खरीदने वाले व्यक्ति के बारे मे भी
पता लगाया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सुबोध श्रोत्रिय व उनकी टीम के उनि.
दीपसिंह परमार, प्रआर. 1616 महेश
चौहान, आर. 1481 रिन्कू
राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment