इंदौर
- दिनांक 06 फ़रवरी 2021- शहर
में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री
मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री आशुतोष बागरी द्वारा मीटिंग के
दौरान सभी अधिकारियो को शहर मे हो रही वाहन चोरियों के संबंध निर्देशित किया गया
कि क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के संबंध में पुराने वाहन चोरो की चैकिगं तथा
उनकी दैनिक कार्यशैली / जीवन यापन के संबंध में जानकारी एकत्रित की जाये ।
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस
अधीक्षक विजय नगर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विनोद कुमार
दीक्षित द्वारा टीम का गठन कर, उन्हें योजनाबद्ध तरीके से कार्य हेतु
लगाया गया ।टीम द्वारा पुराने वाहन चोरो तथा गुंडे / बदमाशो की चैकिगं करते मुखबिर
द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि थाने का एक पुराना वाहन चोर व निगरानी बदमाश है जो
वर्तमान में हो रही वाहन चोरियो में संलिप्त है। इस संबंध में निगरानी बदमाश की
तलाश की गई तो जानकारी प्राप्त हुई की वाहन चोर अपने साथी के साथ चोरी की गई मोटर
सायकल क्रमांक MP4IMZ5136 को बेचने के लिए एमआर-09
रोड इंदौर पर खडा है जिसे उनि रामकुमार कोरी मय हमराह टीम के द्वारा घेराबंदी कर
पकडा गया जिसने पुछताछ पर उक्त वाहन अपने साथी के साथ मिलकर तुषार डेकोरेशन दुकान
के सामने पाटनीपुरा इंदौर से चोरी किया है । बाद दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर मय
चोरी गया वाहन के थाने लाए तथा आरोपियो ने पुछताछ पर एक अन्य मोटर सायकल MP09NW3877 को
भी चोरी करना बताया जिसे मय हमराह टीम के उक्त दोनो आरोपियो से जप्त किया गया ।
उक्त दोनो आरोपियो के अन्य थानो में कई आपराधिक रिकार्ड है । उक्त दोनो गिरफ्तार
शुदा आरोपियो को आज माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । इंदौर शहर मे हो रही अन्य
वाहन चोरियो के संबंध में पुछताछ हेतु माननीय न्यायालय से दोनो आरोपियो का पी.आर.
लिया जावेगा ।
उक्त
सराहनीय कार्य उनि रामकुमार कोरी , आर 1644 धर्मेन्द्र
, आर 957 आनंद
, आर 3021 गोविन्द
आर 3431 राधवेन्द्र के द्वारा किया गया है ।
No comments:
Post a Comment